बलौदा बाजार

निजी कोरोना अस्पताल शुरू
16-Apr-2021 6:26 PM
निजी कोरोना अस्पताल शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 16 अप्रैल।
स्थानीय निजी चिकित्सकों द्वारा संचालित निजी कोविड अस्पताल की आज शुरूआत हो गई है महामारी की स्थिति को देखते हुए कृष्णा लॉज में 30 बिस्तर का कोविड हॉस्पिटल खोला गया है जिसमें प्रत्येक मरीज से प्रतिदिन 3500 रूपये का चार्ज लिया जायेगा।

इस संबंध मे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.विकास आडिल ने बताया कि विधायक शिवरतन शर्मा के संयोजन पर शहर के निजी अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सक एचएन सहेता, डॉ.एसके जीवनमल, डॉ.एसके निहलानी, डॉ.गजेन्द्र महिलांग, डॉ.विक्रम आडिल, डॉ.पूजा भृगु, डॉ.बीबी गुप्ता, डॉ.प्रवेश दत्ता, डॉ.भास्कर देवांगन, डॉ.वाधवानी एवं अन्य चिकित्सकों के मार्गदर्शन मे उक्त कोविड अस्पताल संचालित किया जायेगा जहां पर डॉ.बीबी गुप्ता उक्त अस्पताल का कार्यभार देखेंगे साथ ही प्रतिदिन बेड की संख्या सहित जानकारी उपलब्ध हो पायेगी। डॉ. आडिल ने बताया कि उक्त अस्पताल के लिए जो आवश्यक साधन है उसे जुटा लिया गया है और जो कुछ कमियां है उसे जल्द हीं दूर कर ली जाएगी। अस्पताल में ऑक्सीजन सहित कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। डॉ.विकास आडिल व डॉ.बीबी गुप्ता ने बताया कि 35 सौ रूपये में ऑक्सीजन, दवाईयां, खाना, नर्सिंग चार्ज, सफाई चार्ज आदि जोडक़र यह दर निर्धारित किया गया है. जिसमे डॉक्टर नि:शुल्क सेवायें देंगे जहां कोविड मरीजों को उपचार हेतु भर्ती किया जाएगा। 

यह एक निजी चिकित्सकों की महामारी की स्थिति में संयुक्त प्रयास है जिसमें प्रारंभिक आवश्यक खर्च विधायक शिवरतन शर्मा एवं निजी चिकित्सकों ने मिलकर किया है प्रयास किया जा रहा है कि कोविड में बेहतर सेवा लोगों को मिल सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news