बलौदा बाजार

रेल्वे स्टेशन में कोरोना जांच में 31 संक्रमित, एसडीएम ने किया निरीक्षण
16-Apr-2021 6:55 PM
 रेल्वे स्टेशन में कोरोना जांच में 31 संक्रमित, एसडीएम ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 16 अप्रैल। रेल्वे स्टेशन में बनाए गए जांच शिविर में  31 कोरोना संक्रमित पाए गए 524 लोगों की जांच की गई जिसमें 493 लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया। 
विभिन्न टे्रनों से 524 लोग भाटापारा स्टेशन पर उतरे जिसमें ज्यादातर संख्या मजदूरों की रहीं। जांच शिविर का एसडीएम इंदिरा देवहारी व नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल ने निरीक्षण किया। कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

कोरोना महामारी के चलते हर जगह संकट उपजा हुआ है और नया स्वरूप काफी खतरनाक है और मरीजों को संभलने का मौका नहीं मिल रहा है जिससे मौत की संख्या पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ गई है। इसको लेकर प्रशासन भी निपटने हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी तारतम्य में रेल्वे स्टेशन में आगंतुक यात्रियों के लिए जांच शिविर बनाया गया है जहां प्रतिदिन आने वाले यात्रियों की जांच की जाती है। आज 524 लोगों की जांच की गई जिसमें 31 लोग संक्रमित पाए गए जो ज्यादा लक्षण वाले मरीज थे। उन्हें कोविड अस्पताल भेजा गया तथा कम संक्रमित वाले मरीज को क्वारेंटाईन सेंटर भेजा गया है इस संबंध मे एसडीएम इंदिरा देवहारी ने बताया कि ज्यादा संक्रमित मरीजों को कोविड हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है। बाकी को क्वारेंटाईन रहने का निर्देश दिया गया है। कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है। 

विदित हो कि जो व्यक्ति संक्रमित होता है अगर उसने शुरूआती समय में ध्यान नहीं दिया तो मरीज की स्थिति गंभीर होने लगती है। ऐसी स्थिति में आम जनता को सजग होने की जरूरत है। अगर अब भी जागरूक नहीं हुए तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते है जिसके लिए आम लोगों को जागरूक होना जरूरी है। नागरिकों को निर्देशों का पालन करना चाहिए जैसे सोशल डिस्टेसिंग यानी सामाजिक दूरी का पालन सहित ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाहर निकलने के बजाय घर पर ही रहना ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि न दवाईयां काम आ रही हैं और न ही संसाधन। बढ़ते मरीजों की संख्या और डराने लगी है। हर नागरिक को इस महामारी की स्थिति में अपनी जिम्मेदारी निभाना आवश्यक है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news