राजनांदगांव

रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की किल्लत बनी आफत
16-Apr-2021 7:31 PM
रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की किल्लत बनी आफत

प्रशासन के भरोसे नहीं अब लोग खुद कर रहे इंतजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अप्रैल।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने राजनांदगांव जिले में कोहराम मचा दिया है। लगातार जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों को जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसे में प्रशासन ने संक्रमितों को होम आईसोलेशन में रहकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते दवाईयों का सेवन करने आह्वान कर रही है। वहीं गंभीर मरीजों को अस्पताल में दाखिल कराया जा रहा है। इधर गंभीर मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत की खबरें भी सामने आ रही है। ऐसे में मरीज के परिजन स्वयं ही मरीज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन  और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था में जुट गए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल माह में अब तक जिलेभर से करीब 14 हजार 180 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 9 हजार 408 लोग एवं शहरी क्षेत्र से 4 हजार 772 मरीज शामिल हैं। वहीं 15 अप्रैल तक करीब 100 लोगों ने अपनी जान कोरोना से गंवाई है। अब तक जिलेभर से 36 हजार 872 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 25 हजार  182 लोग रिकवर हो गए हैं। वहीं अब तक कुल 314 लोग कोराना बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। इधर जिलेभर में कुल 11 हजार 376 एक्टिव मरीज अपना इलाज करा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल माह के शुरूआती 4 दिनों में रोजाना 500 तक मरीज सामने आ रहे थे। वहीं मौतों के आंकड़े भी कम थे। इधर 5 अप्रैल के बाद रोज संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो गई है। बीते 10 से 15 अप्रैल के बीच कोरोना संक्रमितों की जान जाने के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी होते दर्जनभर पहुंच गई है। इधर लगातार कोरोना के लक्षण और जागरूकता के चलते लोग जांच केंद्र पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम और गांधी सभागृह में पहुंच रहे हैं। लंबी कतार में खड़े होकर लोग अपनी बारी का इंतजार करते भी देखे जा रहे हैं। लगातार शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रभाव में लोग आ रहे हैं। इससे जिलेभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 

गौरवपथ में टहलने वालों का हुजूम
कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे प्रशासन ने शहर में 10 अप्रैल की दोपहर से 19 अप्रैल सुबह तक जिलेभर में लॉकडाउन घोषित किया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के मैदानी इलाकों और गौरवपथ तथा सडक़ों में लोग टहलते देखा जा सकते हैं। सुबह और शाम सडक़ों पर लोग मॉर्निंग वॉक करने घरों से बाहर आ रहे हैं। हालांकि लॉकडाउन में शहर की दुकानें बंद है और खुली दुकानों पर प्रशासन की टीम कार्रवाई कर रही है। प्रशासन की टीम लगातार  लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने समझाईश दी जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news