महासमुन्द

बागबाहरा कोविड केयर सेंटर संचालन के लिए तैयार
16-Apr-2021 7:33 PM
 बागबाहरा कोविड केयर सेंटर  संचालन के लिए तैयार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 अप्रैल।
कल शाम कलेक्टर डोमन सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा ने बागबाहरा के प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। 

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमण और अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए अब विकासखंडों में कोविड केयर सेंटर शुरू किया जाएगा। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर की व्यवस्था का जायजा लिया तथा चिकित्सा विभाग के स्टाफ की जानकारी ली और शीघ्र संचालन शुरू करने निर्देश दिए। 

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भागवत जयसवाल ने बाताया कि यह सेंटर अब संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है। विभिन्न विभागों का आपसी समन्वय के कारण इस सेंटर में मूलभूत व्यवस्था की जा चुकी है। बागबाहरा में विधायक, जनपद, नगर पालिका, जन प्रतिनिधियों, सामाजिक व्यापारी वर्ग के सहयोग से अतिरिक्त ऑक्सिजन सिलेंडर व ऑक्सीमीटर की व्यवस्था लगातार की जा रही है ताकि कोविड के मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जा सके और वहां आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई जा सके।

 कलेक्टर ने दवाईयां, खाद्य सामग्री, पेयजल, सफाई इत्यादि के बारे में जानकारी ली।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news