बस्तर

मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की पहल, घर तक पहुंचाई जाएगी मेडिकल सुविधा
16-Apr-2021 8:27 PM
मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की पहल, घर तक पहुंचाई जाएगी मेडिकल सुविधा

जगदलपुर, 16 अप्रैल। जिला में लगे लॉकडाउन को देखते हुए ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन जिला बस्तर के द्वारा जगदलपुर शहर के समस्त नागरिकों के लिए मेडिकल एमर्जेंसी व्यवस्था का संचालन आरंभ कर रही है, जिसके अंतर्गत जिले के वृद्ध नागरिक जो मेडिकल स्टोर्स तक पहुँचने में असमर्थ हों वैसे लोग हमसे संपर्क कर अपनी जरूरत की दवायें हमसे फोन के माध्यम से मंगवा सकते हैं, हम आपके घर तक दवायें पहुँचायेंगे। इसके अतिरिक्त किसी भी तरह की मेडिकल एमर्जेंसी होने पर आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे आप तक सेवायें पहुँचाने की ताकि आप घर पर रहें स्वस्थ्य और सुरक्षित रहें एवं प्रशासन का सहयोग करें।दवाईयां प्राप्त करने के लिए दिए गए नंबरो पर सम्पर्क करें-
वसीम अहमद(संरक्षक बस्तर संभाग) -9424282586, जावेद खान(जिला अध्यक्ष बस्तर) -7000727512,9926753942, निजामुर्रहमान(बस्तर संभागसचिव)-9424166616, इमरान बारबटिया(अध्यक्ष युवा मुस्लिमसमाज)-9424283283 उस्मान रजा(जिला सचिव बस्तर)-8962270390
ज्ञात हो कि यह सुविधा केवल उस परिवारों के लिए है जिनके परिवार में केवल वृद्धजन हैं, जिनके बच्चे शहर से बाहर हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news