सरगुजा

कलेक्टर-एसपी ने धार्मिक स्थलों पर भी लिया लॉकडाउन का जायजा
16-Apr-2021 9:14 PM
 कलेक्टर-एसपी ने धार्मिक स्थलों पर भी लिया लॉकडाउन का जायजा

  नियमों के उल्लंघन पर प्रबंधन समिति पर 25 हजार का जुर्माना   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 16 अप्रैल। कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के द्वारा लॉकडाउन अवधि में स्वयं सडक़ पर उतरकर नियमों के अनुपालन का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को देर शाम अम्बिकापुर के प्रमुख चौक-चौराहों तथा मार्गों के अलावा धार्मिक स्थलों में भी लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने समलाया मंदिर एवं माँ महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर मंदिर समिति एवं श्रद्धालुओं को प्रतिबंधात्मक आदेश का हवाला देते हुए नियमों के उल्लंघन पर समलया मंदिर प्रबंधन समिति पर 5 हजार रुपये तथा माँ महामाया मंदिर प्रबंधन समिति पर 20 हजार रुपये अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदिर में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति पर 500 रुपये की चालानी कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों को समझाईश देते हुए कहा कि आप लोगों की सुरक्षा हमारा दायित्व है। कोरोना महामारी से बचाव में हम आपका सहयोग चाहते हैं। अगर आप लोग ही इस तरह नियम-कानून तोडऩे लगेंगे तो प्रतिबंध लगाने का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा। घरों में रहें, सुरक्षित रहें और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। शहर भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने घड़ी चौक में बेवजह घूमने वालों तथा वाहन चालकों को फटकार लगाकर अधिकारियों को चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके पश्चात् शहर से होते हुए कुंडला सिटी, मोमिनपुरा क्षेत्र का भी औचक निरीक्षण किए।

गुरुवार को राजस्व व निगम की टीम द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले 44 व्यक्तियों पर 40 हजार 830 रुपये का चालानी कार्यवाही की गई। नियमों के उल्लंघन पर माह फरवरी से अब तक 3 हजार 127 लोगों पर 5 लाख 65 हजार 350 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई है।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव,अम्बिकापुर एसडीएम प्रदीप साहू, निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, तहसीलदार ऋतुराज बिसेन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news