राजनांदगांव

उप स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण बंद
17-Apr-2021 1:25 PM
उप स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण बंद

  वैक्सीन का टोटा, निराश लौट रहे ग्रामीण  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 17 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र व राज्य शासन कोरोना प्रोटोकाल तथा वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन के अभाव में बीते 48 घंटों से टीकाकरण बंद हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गत् दो दिन से वैक्सीन के अभाव में रूलर एरिया के उप स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण बंद हो गया है। जिससे इन केंद्रों में टीका लगाने पहुंचने वाले ग्रामीणों को वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों में आक्रोश भी पनपने लगा है। ग्रामीण इलाकों में स्थापित टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन की पर्याप्त डोज नियमित नहीं पहुंच पा रही है। इससे टीकाकरण की गति कमजोर पडऩे लगी है। 

बताया जा रहा है कि पिछले दो दिन से ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन नहीं पहुंचा है, जिससे ग्रामीणों को बिना टीका लगवाए वापस लौटना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि ब्लॉक के आमाटज्ञेला, मुड़पार, कोरचाटोला, चिखली, परसाटोला, थुहाडबरी, मोंगरा, अरजकुंड, भगवानटोला, सिंघाभेड़ी, आडेझर केंद्र में बीते दो दिन से वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण बंद है। चिखली सरपंच मोहन मलगामे, मुडपार के मुकेश शर्मा, परसाटोला के सुकलाल निषाद, थुहाडबरी के कुशल साहू, मोंगरा के पन्ना कुंजाम, कोरचाटोला के प्रकाश गजभिये ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र में वैक्सीन नहीं होने से लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है। इससे शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है।

सीएचसी में अव्यवस्था
ब्लॉक मुख्यालय का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है। वैक्सीनेशन व जांच के लिए पहुंचने वाले लोगों को अस्पताल परिसर के बाहर बिठाया जा रहा है। सप्ताहभर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन जांच से दर्जनों संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हो रही है। वहीं आरटीपीसीआर जांच से भी दर्जनों कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार यहां कोरोना जांच व टीकाकरण के लिए पहुंचने वालों को एक साथ बिठाया जा रहा है। वहीं लोग कुर्सियां बदलकर-बदलकर बैठ रहे हैं। इससे सामान्य व्यक्ति के संक्रमित होने की संभावना है। वहीं मरीजों के उपयोग में लाए गए कुर्सियों को सेनेटाईज भी नहीं कराया जा  रहा है।

दर्जनभर स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित
सप्ताहभर में अंबागढ़ चौकी विकासखंड के एक दर्जन स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के दो स्टाप नर्स कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद चिल्हाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की एक स्टाप नर्स व एक सहायक ग्रेड-3 लिपिक व उसके परिवार के सदस्य कोरोना पाजिटिव आए थे। अब ब्लॉक के जादूटोला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक आरएमए एक स्टाप नर्स व माहुद पीएचसी का एक फार्मोसिस्टव थुहाडबरी सहित अन्य दो स्थानों के तीन आरएचओ कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। 

बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने कहा कि पिछले दो दिनों से जिला मुख्यालय से वैक्सीन नहीं पहुंचा है, इसलिए उपस्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण रूका हुआ है, लेकिन सीएचसी व पीएचसी में नियमित दिनों की तरह टीकाकरण हो रहा है। बीएमओ ने सीएचसी में अव्यवस्था के आरोप को गलत बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news