कोरिया

अवैध रेत खुदाई को लेकर ग्रामीण महिलाओं के साथ जिपं सदस्य ने बोला हल्ला
17-Apr-2021 2:54 PM
अवैध रेत खुदाई को लेकर ग्रामीण महिलाओं के साथ जिपं सदस्य ने बोला हल्ला

पोकलेन चालक और ठेकेदार पर जमकर बरसीं, खुदाई रूकवाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 17 अप्रैल।
कोरिया जिले के भरतपुर के संरक्षित क्षेत्र हरचोखा में अवैध रेत खुदाई को लेकर ग्रामीण महिलाओं के साथ जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह ने हल्ला बोल दिया। सोशल मीडिया में मामले की जानकारी मिलते ही दर्जनों महिलाओं ने मोर्चा संभाला, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते पोकलेन चालक और ठेकेदार पर जमकर बरसीं, जिसके बाद कमरा खाली करवाया गया और अवैध रेत खुदाई रूकवाया गया। मौके से राजस्व अधिकारी को फोन कर बुलाया भी गया परन्तु वे मौके पर नहीं पहुंचे।

इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर अवैध रेत उत्खनन नहीं होने देंगे, अधिकारी को मंैने बुलाया परंतु कोई अधिकारी नहीं आया, ग्रामीणों में अवैध रेत उत्खनन को लेकर काफी गुस्सा है, ग्रामीण पर्यावरण की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है, और मंै उनके साथ खड़ा हूं।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कोरिया जिले के भरतपुर के संरक्षित क्षेत्र हरचोखा में अवैध रेत उत्खनन का कार्य फिर शुरू हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया में इस अवैध कारोबार की जानकारी सामने आने लगी, जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकजुट होने लगे। 
अवैध उत्खनन को लेकर हमेशा मोर्चा खोले रखने वाले जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह तुरंत मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी आ पहुंचीं। नदी से अवैध खुदाई कर एक स्थान पर रेत एकत्रित करने में लगी पोकलेन को रूकवाया गया, राजस्व अधिकारी को फोन कर बुलाया गया।

बताया गया कि ठेकेदार सीधी जिला का है और उसने एक कमरा भी ले रखा है जिसके बाद उसका कमरा खाली करवाया गया और उसे सीधी की ओर रवाना कर दिया गया। जिसके बाद अवैध रेत उत्खनन पर विराम लग गया। वहीं ग्रामीण महिलाओं मे दुबारा अवैध रेत उत्खनन का कार्य शुरू होने पर काफी गुस्सा देखा जा रहा है। 

महिलाओं का कहना है कि वे किसी भी कीमत में नदी से रेत नहीं ले जाने देंगे क्योंकि रेत की खुदाई से उनके क्षेत्र का जलस्तर नीचे चला गया है। उनके निस्तार तक के लिए पानी की बेहद कमी हो गयी है। उनका कहना है यदि अवैध रेत का उत्खनन शुरू किया जाएगा तो वो सब फिर धरने पर बैठेंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news