कोरिया

भरतपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं चाक-चौबंद करने जुटे विधायक
17-Apr-2021 5:43 PM
भरतपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं चाक-चौबंद करने जुटे विधायक

मनेन्द्रगढ़, 17 अप्रैल। सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड पहुंचे, जहां उन्होंने जनकपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और स्वास्थ्य संबंधी स्थितियों का जायजा लिया।

विधायक कमरो ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर का निरीक्षण करने के साथ ही वैक्सीन टीकाकरण का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य अमले को आपातकालीन स्थिति से निपटने हास्पिटल में अलग बेड व्यवस्थित करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उल्लेखनीय है कि संपूर्ण कोरिया जिले में तेजी के साथ कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है जिसे देखते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक कमरो ने गहरी चिंता व्यक्त की है। एक ओर जहां जिले की जनता के प्रति संवेदनशील रहकर विधायक स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए जिला प्रशासन से विस्तृत चर्चा कर व्यवस्था सुधारने में अपना सहयोग दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपने निर्वाचन क्षेत्र भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र की जनता की चिंता करते हुए स्वास्थ सुविधाओं की चाक-चौबंद व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त बेड और इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कोविड-19 के वैक्सीन टीकाकरण का भी जानकारी लेते हुए कहा कि सावधानी ही बचाव है।  विधायक ने 45 साल से अधिक उम्र वाले पात्र सभी व्यक्तियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अस्पताल जाकर वैक्सीन टीका लगवाने की अपील की और कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से बचने का उपाय है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन हम सभी को करना चाहिए। 

एक दूसरे से दूरी बनाए रखना, मास्क  लगाना, बार-बार हाथ धोने एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने से ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। 
उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में वे पूरी तरह से अपने विधानसभा क्षेत्र व जिले की जनता के साथ मुस्तैदी के साथ खड़े हैं। उनके द्वारा जरूरतमंद की हरसंभव सहयोग व मदद की जाएगी। इसके लिए उनके द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रतिनिधि भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news