बलौदा बाजार

राय ने एक महीने कावेतन सहायता कोष में व अपने निधि से शासन को दिए 25 लाख
17-Apr-2021 5:49 PM
 राय ने एक महीने कावेतन सहायता कोष में व अपने निधि से शासन को दिए 25 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 सरसींवा, 17 अपै्रल।
संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय ने  एक महीने के वेतन से 1 लाख 21 हजार  सहायता कोष में व अपनी निधि से शासन को 25 लाख दिए। 
जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष भूमिका बोधी कथाकार नगर पंचायत अध्यक्ष बिलाईगढ़ के द्वारिका देवांगन, गोपाल पाण्डेय, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष तारा चंद देवांगन जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल, नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिलाईगढ़ की भागवत साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरसीवा  के पंकज चंद्रा, इस्माइल खान, दया राम साहू, देव नारायण साहू संजय साहू, विनोद रात्रे सहित क्षेत्र के सैकड़ों  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सहयोग राशि देने पर विधायक चंद्रदेव राय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने जनता को संदेश देते हुए कहा है कि  देश वर्तमान में कोरोना काल के संकट स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे समय में हम सभी को एकजुट होकर कर कोरोना की लड़ाई में देश के सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए। खासकर व्यापारियों बंधुओं से अपील है कि देश इस समय भारी संकट की स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में देश के लोगों को ऊंची दामों पर अपना सामान ना बेचे बल्कि गरीबों की मदद करें, इस महामारी बीमारी से निजात पाने के लिए सोशल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग करें बार-बार हाथों को सेनिटाइजिंग करते रहे व साबुन से धोते रहें ।अधिक जरूरी कार्य पढऩे पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर ही रहें एवं शासन प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करे तभी कोरोना की चैन को तोड़ा जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news