महासमुन्द

अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में अनिवार्य रूप से दें-कलेक्टर
17-Apr-2021 6:27 PM
अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में अनिवार्य रूप से दें-कलेक्टर

महासमुंद, 17 अप्रैल। कलेक्टर डोमन सिंह ने कोविड.19 से संक्रमित मरीजों का गंभीरता से इलाज करने और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले के सभी सीईओ एवं सीएमओ को निर्देशित किया है कि वे ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में बाहरी राज्यों से कोई भी व्यक्ति आता है तो उसे संबंधित क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर में सात दिवस के लिए रखना अनिवार्य करें। 

इसके लिए सीईओ एवं सीएमओ अपने-अपने क्षेत्रों में कोटवार या लाउडस्पीकर के माध्यम से अनिवार्य रूप से मुनादी कराएं तथा इस संबंध में अधिक से अधिक प्रचार.प्रसार करें।  कलेक्टर श्री सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर ज्यादा घातक है। इसका वायरस ज्यादा संक्रमित करने वाला है। इस बार पहले से और अधिक हमें सतर्कता बरतने की जरूरत है। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन पूरे संसाधन के साथ इस महामारी से निपटने की कोशिश में लगातार जुटा हुआ है। जिले के लोग स्वयं अनुशासित रहकर एवं अन्य लोगों को संक्रमण से बचाव के उपायों को गंभीरता से पालन करें। 
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news