राजनांदगांव

कलेक्टर को अल्वी ने सांैपा 80 रेमडेसिविर इंजेक्शन
17-Apr-2021 6:47 PM
कलेक्टर को अल्वी ने सांैपा  80 रेमडेसिविर इंजेक्शन

कठिन समय में संस्थाओं का सहयोग महत्वपूर्र्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अप्रैल।
कलेक्टर टीके वर्मा को शुक्रवार को दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम (कंट्रोल रूम) में आईबी ग्रुप के संचालक अंजुम अल्वी ने कोविड-19 के उपचार के लिए 80 रैमडिसिविर इंजेक्शन सौंपा।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के इस कठिन समय में औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग महत्वपूर्ण है। रैमडिसिविर इंजेक्शन मिलने पर कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज मेें गति आएगी। 

आईबी ग्रुप के संचालक श्री अल्वी ने कहा कि आगे भी जैसी ही रैमडिसिविर इंजेक्शन उपलब्ध होगा, तो वे सहयोग करेंगे। मानवता की सेवा के लिए और कोई मदद हो तो देना चाहेंगे। रैमडिसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने में प्रेमचंद गोलछा कंपनी के अशोक गोलछा ने सहयोग दिया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वंसत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, सहायक औषधि नियंत्रक संजय सिंह झड़ेकार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news