महासमुन्द

ट्रक पेड़ से जा टकराया, चालक-परिचालक घायल
17-Apr-2021 6:49 PM
ट्रक पेड़ से जा टकराया, चालक-परिचालक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 अप्रैल।
राष्ट्रीय राजमार्ग-353 के किनारे लगे आम पेड़ से शुक्रवार अल सुबह चार बजे एक ट्रक के आम के पेड़ में टकराने से चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में ट्रक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण चालक व परिचालक को गंभीर चोटें आई हैं। 

बताया जा रहा है कि सडक़ पर अचानक मवेशी आ गये, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम ओंकारबंद के पास का है। चालक व परिचालक को डायल 112 की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों के सिर व पैर में गंभीर चोटें हंै। 

खल्लारी थाने मेंं पदस्थ एसआई विनोद नेताम ने बताया कि सीजी 04 एलएम 2702 का चालक कोरिया कलवारी थाना चिरमिरी निवासी संजय पिता फूलचंद (40) व परिचालक ग्राम टप्परकेला थाना दरिया जिला सरगुजा निवासी शिवचरण पिता गेंदूराम (28) सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसा एनएच.353 ग्राम ओंकारबंद के पास का है। ट्रक बागबाहरा से रायपुर की ओर जा रहा था।

हादसे में घायल ट्रक चलाक संजय ने पुलिस को बताया है कि  विशाखापट्नम से कोयला भरकर गुरूवार को वे रायपुर के लिए निकले थे। सुबह ग्राम ओंकारबंद के पास सडक़ में अचानक मवेशी आ गये। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सीधे सडक़ किनारे लगे आम पेड़ से टकरा गया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news