राजनांदगांव

कोरोना की रोकथाम के लिए सीएम सहायता कोष में एक लाख 10 हजार चेक सौंपा
17-Apr-2021 6:56 PM
 कोरोना की रोकथाम के लिए सीएम सहायता कोष में एक लाख 10 हजार चेक सौंपा

जनसहयोग से 2 लाख की राशि संग्रहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अप्रैल।
संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने अपनी ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख 10 हजार की राशि का चेक तहसीलदार मानपुर सुरेन्द्र उर्वशा को सौंपा। 

श्री मंडावी ने कहा कि कोरोना महामारी की इस लड़ाई में मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्था किया जाना बहुत जरूरी है। मरीजों का जीवन अमूल्य है और कोरोना संक्रमण की यह विकट परिस्थिति हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण है। इसका सामना हम सभी को मिलकर करना है।

उन्होंने व्यवसायियों से कहा कि कोविड-19 केयर सेंटर संचालन के लिए अपना सहयोग प्रदान करें। उनके आह्वान पर मानपुर के व्यवसायियों एवं समाजसेवियोंं ने 1 लाख 12 हजार 200 रुपए के साथ ही कूलर, पंखा, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य सामग्री प्रदान किया हैं। जनपद सीईओ मानपुर डीडी मंडले, तहसीलदार मानपुर सुरेन्द्र उर्वशा एवं नायब तहसीलदार श्रीजल साहू ने श्री मंडावी एवं अन्य दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

कोरोना महामारी में शासन-प्रशासन द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हंै। व्यवसायियों एवं समाजसेवियों ने भी अपना सहयोग दिया है। जिनमें ओमप्रकाश चांडक ने 5100 रु., विकास जैन ने 5100 रु., उत्तम जैन ने 5100 रु., समीम तिगाला ने 11000रु.,  राजु टांडिला ने 5100 रु., यशवंत पटेल ने 2100 रु.,  मनीष जैन ने एक कुलर व एक पंखा, गायत्री भोजनालय 2100 रु.,  मनीष निर्मल ने एक कुलर, मदन साहू ने 5000 रु., जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश शाह ने 5100 रु., करणी बिकानेर 2100 रु., दीपक यादव ने 2100 रु.,  गंभीरमल जैन 1100 रु. एवं एक ऑक्सीजन सिलेंडर, सागर गुप्ता 2100 रु.,  भोला साहनी 1100 रु., हरीश लाटिया एक कूलर, परस साहू ने 2100 रु., ओमप्रकाश खंडेलवाल 2100 रु., राजेन्द्र पारख ने एक कूलर,  विरेन्द्र माहौर ने एक कूलर, ज्ञाननंद साहू भर्रीटोला ने 1100 रु., चंदन भर्रीटोला ने 2100 रु., प्रवीण मंडावी भर्रीटोला ने एक नग टेलीविजन, विरेन्द्र जंघेल ने 1100 रु., प्रवीण अवधिया 2100 रु., दिपेश जैन ने 2100 रु., गौतम नर्सिंग होम ने 2100 रु., भोजेश शाह ने 5100 रु., लेखराम साहू ठेकेदार ने 21000 रु., संपत सिन्हा ठेकेदार 2100 रु. एवं वैभव गोलछा ठेकेदार 15000 रुपए की राशि प्रदान की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news