महासमुन्द

देर शाम महासमुंद पहुंचा 6 हजार वैक्सीन
17-Apr-2021 7:10 PM
देर शाम महासमुंद पहुंचा 6 हजार वैक्सीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 अप्रैल।
कल शुक्रवार की देर शाम जिले में कुल 6 हजार वैक्सीन पहुंचा। जिसमें 4 हजार कोवीशिल्ड व 2 हजार कोवैक्सीन है। 
शुक्रवार को जिले में सिर्फ 3 ब्लॉक के 22 सेंटर में ही करोना टीका लगाया गया। ता दें कि जिले में मंगलवार व बुधवार से ही टीके की कमी बनी हुई है। 
कल शुक्रवार को जिले के तीन ब्लॉक मुख्यालयों में ही वैक्सीनेशन हुआ। जिसके तहत लगभग 750 लोगों को टीका लगाया गया। स्टेट से समय पर पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिलने के कारण लगातार वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या घटाई जा रही है। 

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच इसके बचाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम भूपेश बघेल व कलेक्टर के साथ सभी चिकित्सा विशेषज्ञ ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर बल दे रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत ही कम हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गत 2 अप्रैल को जिले में अब तक सर्वाधिक 156 सेंटर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया था। जहां 20 हजार से भी अधिक की संख्या में लोगों को टीका लगाया गया था। इन्हीं तेजी के आधार पर महासमुंद जिले ने प्रदेश में वैक्सीनेशन में प्रथम स्थान हासिल किया था। लेकिन अब स्टेट द्वारा टीका नहीं मिलने की स्थिति में इसकी रफ्तार बहुत ही धीमी हो गई है। 

आज शनिवार को जिले के सभी ब्लॉक के कुल 33 सेंटरों पर ही वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिला उप टीकाकरण अधिकारी डा. मुकुंद राव घोड़ेसवार के मुताबिक कल शुक्रवार को महासमुंद, पिथौरा और बागबाहरा ब्लॉक में कुल 750 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। आज शनिवार को जिले के 33 सेंटरों पर ही वैक्सीनेशन प्रोग्राम आयोजित होगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news