बीजापुर

मवेशियों की तस्करी, तेलंगाना ले जाते वाहन ग्रामीणों की मदद से पकड़ाया
17-Apr-2021 7:13 PM
 मवेशियों की तस्करी, तेलंगाना ले जाते वाहन ग्रामीणों की मदद से पकड़ाया

52 में से 13 मवेशी मृत मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 18 अपै्रल।
कल सुबह रायपुर से कंटेनर में 52 मवेशियों को तेलंगाना ले जाते ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया। ड्राइवर फरार है। वहीं कंटेनर में ठूंस-ठूंसकर भरे 52 मवेशियों में से 13 मवेशी मर चुके थे। 

रायपुर के आसपास से एक कंटेनर गाड़ी में 52 मवेशियों को भरकर सीमा पार कर मवेशियों को तस्कर तेलंगाना राज्य ले जाया जा रहा था। तब सीमा पर लगी नाका पर कल सुबह लगभग 6 बजे नाका पर चौकीदार चिलम राममूर्ति का पुत्र चिलम अजीत के साथ कुछ और तिमेड़ के ग्रामीण उस कंटेनर को नाका के पास रोकना चाहा तो ड्राइवर नाका को तोड़ते हुए महाराष्ट्र सीमा में प्रवेश किया। 

उक्त ग्रामीणों ने असर अली फोन कर जानकारी दी वहां भी ग्रामीणों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ड्राइवर साइड से कट करते हुए स्पीड से गाड़ी आगे बढ़ाने में कामयाब हो गया। 

सिरोचा तहसील के पेटीपाका के ग्रामीणों द्वारा हाईवे पर ट्रैक्टर का केज बिल डालकर रोकना चाहा तो नहीं रोका केज बिल कंटेनर की नीचे फंस कर कुछ दूर रोड पर रगड़ कर जाने से गाड़ी का एक्सेल राड टूट कर कंटेनर रोड के एक और उतर गई, जिससे आनन-फानन में ग्रामीण कंटेनर तक पहुंचते तक ड्राइवर उतर कर भाग गया। ग्रामीणों द्वारा कंटेनर में देखा गया तो 52 मवेशियों थे जिसमें 13 मवेशी या मर चुके थे।

बाकी जिंदा थे यह गाड़ी क्रमांक सीजी 04 जेबी 01 26 हरि ओम रोड लाइंस की गाड़ी थी। जिसकी शिकायत सिरोंचा थाना में दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news