रायगढ़

एक और फ्रंट लाइन वारियर की कोरोना से मौत
18-Apr-2021 5:21 PM
एक और फ्रंट लाइन वारियर की कोरोना से मौत

रिपोर्ट पॉजिटिव आई और देखते-देखते खत्म हो गई जिंदगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अपै्रल।
छत्तीसगढ़ के इस्पात नगरी रायगढ़ में शुक्रवार को फिर एक फ्रंटलाइन वारियर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य महकमे के इस फ्रंटलाइन वारियर को कोरोना के दोनों टीके लग चुके थे वहीं इनकी मौत ने फिरसे कोविड वैक्सीन की प्रामाणिकता पर सवाल खड़े कर दिये है।

रायगढ़ बीएमओ पैंकरा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सहदेव गुप्ता जो कि नेत्र सहायक के पद पर रायगढ़ जिले के लोइंग स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे। वो बीते कुछ दिनों से सर्दी-खासी से पीडि़त थे और ठीक नही होने पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जो कि पॉजिटिव निकला। गुप्ता को टेस्ट करवाने के बाद अस्पताल में दाखिल किया गया जहां 2 घन्टे के अंदर ही उनकी मौत हो गई। सहदेव गुप्ता को हेल्थ वर्कर होने के चलते पहले ही कोरोना से बचाव की दोनो वैक्सीन लगवाए जा चुके थे। 

यहां ये बताना भी आवश्यक है कि गुप्ता को पहले से डायाबिटीज की शिकायत थी। वैक्सीन लगने बाद भी ऐसी घटना ने एक बार फिर से कोरोना वेक्सीन की प्रमाणिकता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। हालांकि इस मामले में विशेषज्ञों की राय ही अहम होगी लेकिन इनकी मौत भी लोगों के गले नहीं उतर रही है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news