रायगढ़

कंटेनमेंट जोन में कराई जा रही मुनादी, लोगों को बाहर नहीं निकलने की दी गई समझाइश
18-Apr-2021 5:22 PM
कंटेनमेंट जोन में कराई जा रही मुनादी, लोगों  को बाहर नहीं निकलने की दी गई समझाइश

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अपै्रल।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व नियंत्रण हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायगढ़ के कार्यालय से कंटेनमेंट अवधि में वृद्धि करते हुए लॉकडाउन 27 अपै्रल की रात्रि 12 बजे तक किया गया है। टेस्टिंग से नए संक्रमितों की पहचान हो रही है और कोविड 19 गाइडलाइन के पालन में उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत पहले की तरह थानाक्षेत्र अन्तर्गत प्रभारियों द्वारा क्वॉरेंटीन, होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को जाकर चेक किया गया व समझाइश दी गई कि घर पर रहकर गाइडलाइन का पालन करें, किसी प्रकार की परेशानी हो तो स्वास्थ्य विभाग एवं थाने में सूचना देवें, अनावश्यक बाहर न निकलें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में कोटवार व लाउड स्पीकर के माध्यम से मुनादी कराकर लोगों को सचेत किया गया कि कंटेनमेंट जोन के बाहर न निकले। स्थानीय प्रशासन व पुलिस हर जरूरत की चीजों की व्यवस्था करेगी, बावजूद बाहर घूमते हैं, तो जुर्माने के साथ एफआईआर दर्ज किए जाएंगे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news