बलौदा बाजार

सैंपलों के लिए जिला अस्पताल में रोज लग रही भीड़
18-Apr-2021 5:49 PM
सैंपलों के लिए जिला अस्पताल में रोज लग रही भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 अपै्रल।
बलौदाबाजार आरटीपीसीआर की 1500 रिपोर्ट पेंडिंग हैं, वहीं सैंपलों का लोड बढऩे के बाद मेडिकल कॉलेज रायपुर ने भी अगले 3 दिनों तक जिले के स्वास्थ्य विभाग को आरटीपीसीआर सैंपल भेजने से साफ मना कर दिया है। इसके बाद शुक्रवार से स्वास्थ्य विभाग ने यहां सैंपल लेना बंद कर दिया। अब रिपोर्ट पेंडिंग रहने तक संभावित संक्रमित लोग संक्रमण फैलाते रहेंगे।

पहले तो जांच में देरी, फिर रिपोर्ट में देरी, फिर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी, मेडिकल स्टाफ की कमी-इतनी कमी-खामी के बीच सिर्फ एक बयान कि घर में रहें, सुरक्षित रहें यानी सारी हिदायत जनता के हिस्से और बाहर निकले तो पुलिस के ल_ ब्याज में खाओ। जिले में कोरोना जांच रिपोर्ट मिलने में काफी देरी हो रही है। लोगों को 5 से 6 दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है, मोबाइल नंबर लिए जा रहे हैं, लेकिन मोबाइल पर भी जांच रिपोर्ट का मैसेज नहीं आ रहा है। आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट के लिए लोग चक्कर लगा रहे हैं।

इस बारे में जिला अस्पताल के लैब प्रभारी डॉ. अशोक वर्मा ने कहा कि राजधानी के मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर टेस्ट के 300 से अधिक नमूने जो हमारे पास मौजूद हैं, हम नहीं भेज सकते। उन्होंने भी प्रदेश के सभी जिलों से आने वाले सैंपलों का लोड बढऩे की वजह से स्पष्ट कह दिया है कि अगले 3 दिनों तक आरटीपीसीआर के सैंपल न भेजें। उल्लेखनीय है कि जिले के करीब 1500 आरटीपीसीआर सैंपल राजधानी में पेडिंग हैं। लगातार सैपलों का लोड बढऩे की वजह से मेडिकल कॉलेज ने अगले 3 दिनों तक सैंपल लेने से मना कर दिया है। अब अगले 3 दिनों तक जिले में सिर्फ एंटीजन और ट्रू-नॉट टेस्ट ही होंगें, आरटीपीसीआर टेस्ट नही हो पाएंगे।

आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में देरी से संक्रमण का खतरा दोगुना हो रहा। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जहां पहले टेस्ट के लिए जांच शिविर लगाने के बावजूद भी 1000 से 1200 सैंपल जमा हो पाते थे वहीं अब संक्रमण बढऩे के साथ ही जांच करवाने लोग खुद रोज 2500 से 3000 लोग अस्पताल आ रहे हैं। जांच का दायरा बढऩे के बावजूद संक्रमण की रफ्तार नहीं रुक रही है। रिपोर्ट जारी करने में हो रही देरी के कारण कई ऐसे लोग जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्हें अब तक पता ही नहीं है, ऐसे लोग बगैर किसी सावधानी के खुले घूम रहे हैं। मालूम हो कि एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट लोगों को तत्काल मिल जाती है लेकिन आरटीपीसीआर और ट्रू-नॉट की रिपोर्ट आने में 5 से 6 दिनों का समय लग रहा है। इसके बाद जांच की तादाद बढऩे के साथ ही रिपोर्ट देने में भी देरी हो रही है ऐसे में संक्रमण का खतरा दोगुना हो गया है।

सीएमएचओ बोले- जांच रिपोर्ट आने तक आइसोलेट रहें
सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी ने जांच रिपोर्ट आने तक नमूना देने वाले लोगों को अपने घर पर आइसोलेशन में रहने को कहा है। सीएमएचओ ने कहा कि कोरोना बीमारी के होने अथवा न होने की पुष्टि हेतु फिलहाल जांच के तीन विधियां उपलब्ध हैं। मरीज के शरीर में वायरस की मात्रा यदि ज्यादा है तो एंटीजन टेस्ट तुरंत पकड़ लेता है। इसका परिणाम भी तुरंत मिले जाता है और संक्रमित व्यक्ति तत्काल प्रभाव से दवा एवं सावधानियां बरतना शुरू कर देता है इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आरटीपीसीआर और ट्रू-नॉट तकनीक से जांच रिपोर्ट मिलने में फिलहाल 1 से 6 दिन का समय लग रहा है।

सैंपल का लोड बढ़ा, रिपोर्ट के लिए 5 से 6 दिनों का इंतजार करना पड़ रहा, मोबाइल नंबर लिए जा रहे हैं लेकिन जांच रिपोर्ट का मैसेज नहीं आ रहा, इससे लोग हो रहे परेशान।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news