बलौदा बाजार

अस्पताल में गदंगी, खुले में पीपीई किट, प्रशासन ने लगाया 20 हजार का जुर्माना
18-Apr-2021 5:55 PM
 अस्पताल में गदंगी, खुले में पीपीई किट, प्रशासन ने लगाया 20 हजार का जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 अपै्रल।
कन्ट्रोल रूम में शिकायत के आधार पर आज बलौदाबाजार तहसीलदार गौतम सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के सँयुक्त टीम द्वारा जिला मुख्यालय स्थित आनंद हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। जिस दौरान हॉस्पिटल में बड़े पैमाने में गंदगी एवं अव्यवस्थाएं पाई गई, साथ ही पीपीई किट भी खुले में पाए गए। 

इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक से पूछताछ करनें पर उचित जवाब भी नहीं दी गई। जिसके चलते प्रशासन ने रेडक्रॉस के माध्यम से अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ 20 हजार रूपये राशि का जुमार्ना लगाया गया है। साथ ही भविष्य में ऐसी गलती ना करने की समझाइश दी गयी है। 

उक्त कार्रवाई करते हुए गौतम सिंह ने आगें बताया कि अस्पताल में कोविड मरीजों से उनके परिजनों से मुलाकात कराया जा रहा था, जो की कोविड गाइडलाइन के नियमों के विरुद्ध है एवं यह अपराध के श्रेणी में आता है। 

साथ ही वहां उपस्थित परिजनों को को समझाइश दी गयी की आप सभी कोविड मरीजों से ना मिले इससे संक्रमण और अधिक बढ़ सकता है। उक्त कार्रवाई अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता के निर्देश पर की गयी है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग बीएमओ डॉ राकेश प्रेमी,बलौदाबाजार सीएमओ राजेश्वरी पटेल,राजस्व एवं पुलिस प्रशासन से विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news