राजनांदगांव

संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए आयुक्त ने किया निगरानी दल का गठन
18-Apr-2021 5:56 PM
संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए आयुक्त ने किया निगरानी दल का गठन

राजनांदगांव, 18 अप्रैल। नगर निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डों में कोरोना पॉजिटिव (कोविड-19) मरीज पाए जाने के कारण निगम के समस्त वार्डों में स्वास्थ्य निरीक्षण कराए जाने के निर्देश जिलाधीश टीके वर्मा द्वारा दिए गए हैं। निर्देश के अनुक्रम में निगम आयुक्त डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी ने शिक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, सफाई दरोगा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की वृहद निगरानी दल का गठन किया है। दल के नोडल अधिकारी प्र.कार्यपालन अभियंता जयनारायण श्रीवास्तव मो.नं. 94062 45292 को एवं सहायक नोडल अधिकारी मुख्य  चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अनामिका विश्वास मो.नं. 94064 81643 को नियुक्त किया है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वास्थ्य निरीक्षण किए जाने संपूर्ण निगम क्षेत्र में सर्वेक्षण हेतु निगरानी दल का गठन किया गया। गठित दल में वार्ड नं. 01 से 10 तक के लिए नया ढाबा के संकुल समन्वयक वेदांता खोब्रागढे मो.नं. 91795 26837 को दायित्व सौंपा गया है। वार्ड नं. 11 से 20 तक के लिए चिखली के संकुल समन्वयक लक्ष्मण लाल पाल मो. नं. 83059 17006 को, वार्ड नं. 21 से 30 तक के लिए कैलाश नगर के संकुल समन्वयक निर्मल कुमार खरे मो.नं. 70007 08735 को, वार्ड नं. 31 से 40 तक के लिए कन्हारपुरी के संकुल समन्वयक दीपक कुमार सिन्हा मो.नं. 94255 62914 एवं वार्ड नं. 41 से 51 तक के लिए शासकीय उ.मा.शाला हल्दी के शिक्षक अमित कुमार शर्मा मो.नं. 93036 12264 को दायित्व सौंपा गया हैै ।

एवं इनके सहयोगी के रूप में शिक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, वार्ड प्रभरी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रहेंगे।
उन्होंने बताया कि समस्त प्रभारी अधिकारी अपने निगरानी दल के सदस्यों के साथ आवश्यक समन्वयक दिग्विजय स्टेडियम में सुबह 8 बजे उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में सर्वेक्षण कराकर प्रतिदिन समस्त रिर्पोट दिग्विजय स्टेडियम में ही शाम 4 बजे तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे। निगरानी दल के सभी सदस्य अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराने एवं सर्वक्षण पश्चात रिर्पोट प्राप्त कर ऑनलाइन किए जाने दिग्विजय स्टेडियम में भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news