राजनांदगांव

सौ आक्सीजन सिलेंडर देने पर मेयर ने प्रभारी मंत्री का जताया आभार
18-Apr-2021 6:30 PM
सौ आक्सीजन सिलेंडर देने पर मेयर  ने प्रभारी मंत्री का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अप्रैल।
कोरोना संक्रमण के भयानक रूप को दृष्टिगत रखते कोरोना संक्रमितों की जीवनरक्षा के लिए जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने राजनंादगांव मेडिकल कॉलेज को 100 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया है। इस भीषम परिस्थिति में संवेदनशीलता का परिचय देने पर महापौर हेमा देशमुख ने प्रभारी मंत्री अकबर का आभार व्यक्त किया है।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि कोरोना के दूसरे दौर के भयावह संक्रमण से जनता जूझ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आम जनता को कोरोना महामारी के समय हर पल सुविधा व सुरक्षा पहुंचाने आवश्यक कदम निरंतर उठा रही है। उसी क्रम में जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर भी स्वयं कोरोना संक्रमण से प्रभावित होते हुए भी राजनांदगांव जिले की चिंता करते 100 ऑक्सीजन सिलेंडर मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव को उपलब्ध कराने का दायित्व निभाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी  रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्तता के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए है। जिसका सुखद परिणाम हमें जल्द मिलेगा और जनता संक्रमण से मुक्त होंगे। इस आपदा की घड़ी में छत्तीसगढ सरकार जनता के साथ है। हमें घबराना नहीं है, बल्कि धैर्य रखकर इसका मुकाबला करना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news