महासमुन्द

प्रतीक्षा सूची एवं चयन सूची एक वर्ष तक के लिए वैध
18-Apr-2021 6:45 PM
 प्रतीक्षा सूची एवं चयन सूची एक वर्ष तक  के लिए वैध

महासमुंद, 18 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन अंतर्गत विज्ञापित विभिन्न पदों की पूर्ति के लिए भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। भर्ती प्रक्रिया के तहत 8 अप्रैल 2021 को संविदा पर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्सिंग ऑफिसर तथा 12 अप्रैल 2021 को प्रोग्राम एसोसिएट पी एच एन, स्टाफ नर्स एनआरसी एवं एएनएम एनयूएचएम के पदों के लिए कौशल परीक्षा लिया गया था। वर्तमान में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही कर इन पदों के लिए अंतिम मेरिट सूची एवं मेरिट सूची के आधार पर चयन तथा प्रतीक्षा सूची जारी की गई है। वर्तमान कोरोना की स्थिति के कारण चयन उपरांत समस्त पात्र अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। प्रतीक्षा सूची जारी दिनांक से 01 वर्ष तक के लिए वैद्य रहेगा। इन पदों के अंतिम मेरिट सूची चयन एवं प्रतीक्षा सूची जिले की वेबसाइट में एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद की सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news