बस्तर

संसदीय सचिव ने घर -घर जाकर आयुष काढ़ा का किया वितरण
18-Apr-2021 9:29 PM
संसदीय सचिव ने घर -घर जाकर आयुष काढ़ा का किया वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18अप्रैल । संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज गुरु घासीदास वार्ड एवं अब्दुलकलाम वार्ड सहित पुलिस के जवानों को रोग प्रतिरोधक आयुष काढ़ा का वितरण कर महिलाओं को इसे बनाने की पुरी विधि भी समझाई ।

श्री जैन ने बताया की इस काढ़े को सौठ, दालचीनी,  कालीमिर्च और तुलसी पत्ता का मिश्रण करके बनाया गय़ा है । प्रत्येक पैकेट्स में पाँच सदस्यों के परिवार के लिये आधा चम्मच काढ़ा को दो गिलास पानी में आधा बचाने तक़ धीमी आंच में उबले औऱ 25-30?मएल सुबह शाम सेवन करे स्वाद बढऩे के लिए नींबू रस , मुनक्का , गुड थोड़ी मात्र में डाला जा सकता है । इस्के सेवन से रोग प्रतिरोध  क्षमता बढ़ेगी और कोरोना जैसे भयंकर बिमारी से लडऩे मे औऱ बचने में साबित होगी। इस दौरान पार्षद सुखराम नाग , राजेश उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news