राजनांदगांव

प्रवासी मजदूरों के लिए 69 पंचायतों में खुला क्वारंटीन सेंटर
19-Apr-2021 1:15 PM
प्रवासी मजदूरों के लिए 69 पंचायतों में खुला क्वारंटीन सेंटर

  हफ्तेभर में दो दर्जन की वापसी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 19 अप्रैल।
प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए विकासखंड के 69 ग्राम पंचायतों में क्वारंटीन सेंटर की स्थापना की गई है। इसमें शासकीय स्कूलों को भी क्वारंटीन सेंटर में तब्दील किया गया है। इन केंद्रों में प्रवासी मजदूरों व प्रदेश से बाहर से आने वाले नागरिकों को रखा जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि क्वारंटीन सेंटर में पानी, लाईट, सफाई, विश्राम के लिए दरी व चादरों की व्यवस्था ग्राम पंचायतों को दी गई है। जबकि भोजन की व्यवस्था क्वारंटीन में रहने वाले मजदूरों व नागरिकों को स्वयं व उनके परिवार को करना होगा। ब्लॉक के सभी पंचायत मुख्यालयों में क्वारंटीन शुरू हो गए हैं। विखं के 67 ग्राम पंचायत मुख्यालयों में प्राथमिक शालाओं और केवल दो स्थान कोरचाटोला व छछानपाहरी में छात्रावास को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है।
जनपद सीईओ बीएल देहारी ने बताया कि शासन के निर्देश मिलते ही ब्लॉक के 69 पंचायतों में क्वारंटीन प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्वारंटीन सेंटर में पंचायतों द्वारा पेयजल, सफाई, प्रकाश व विश्राम के लिए दरी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि भोजन की व्यवस्था क्वारंटीन किए गए ग्रामीणों के परिवार को करना होगा। क्वारंटीन में केवल प्रवासी मजदूर व बाहर से आने वाले लोगों को रखा जा रहा है। क्वारंटीन किए गए किसी ग्रामीण की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड केयर सेंटर या सीधे स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है।

सप्ताहभर में दो दर्जन प्रवासी क्वारंटीन
सरकारी आंकड़ों की माने तो विखं में सप्ताहभर में केवल 24 प्रवासी मजदूर ही वापस छग लौटे हैं। घर वापसी करने वाले प्रवासी ग्रामीणों को ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में ही रखा गया है। जनपद सीईओ श्री देहारी ने बताया कि कोरचाटोला व छछानपाहरी में छह-छह व देवरसुर, लाताकोडो, थैलीटोला में दो-दो, खुर्सीपार में चार एवं परसाटोला में एक प्रवासी मजदूर की घर वापसी हुई है। इन सभी को ग्राम पंचायत के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि क्वारंटीन सेंटर में रह रहे सभी ग्रामीणों की कोरोना जांच कराई जा रही है।

टीकाकरण के लिए किया जा रहा जागरूक 
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ब्लॉक के 151 गांव में ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में मुनादी के माध्यम से लोगों को टीकाकरण का लाभ बताते सीनियर सिटीजन व 45 प्लस आयु वर्ग के ग्रामीणों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में टीका लगाने की अपील की जा रही है। जनपद सीईओ श्री देहारी ने बताया कि ग्राम पंचायत के सचिवों एवं अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले सभी 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान करे। इसके अलावा उन्हें संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों का पालन कराने का भी निर्देश दिया गया है। सीईओ ने बताया कि महामारी के प्रकोप को देखते सभी पंचायतों में टीकाकरण को लेकर उत्साह है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news