राजनांदगांव

दूसरे दौर के लॉकडाउन में सब्जी-ठेले घूमने लगे
19-Apr-2021 2:15 PM
दूसरे दौर के लॉकडाउन में सब्जी-ठेले घूमने लगे

  राशन की होम डिलवरी से भी मिली राहत  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल।
राजनांदगांव शहर को दूसरे दौर के लॉकडाउन में प्रशासन ने सब्जी-तरकारी के अलावा राशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़ी रियायत दी है। मिली छूट से लॉकडाउन के दौरान  खानपान और घरेलू सामानों के संकट से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। 

कलेक्टर टीके वर्मा ने दूसरे दौर के लॉकडाउन में सुबह 6 से दोपहर 12 बजे ठेलों में जहां सब्जी-तरकारी बिक्री करने के लिए छूट दी है। वहीं होम डिलवरी के लिए राशन मुहैया कराने से भी लोगों का तनाव कम हुआ है। हालांकि दूसरे दौर के लॉकडाउन में अभी भी सख्त पाबंदिया है। सामूहिक भीड़भाड के अलावा शादी और दूसरे आयोजनों पर रोक लागू है। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा लोगों को बार-बार इस बात की चेतावनी दी जा रही है कि नियम-शर्तों को तोडऩे पर हालात और खराब हो सकते हैं, इसलिए लॉकडाउन के जरिये संक्रमण की चेन को तोडऩे में सभी की सहभागिता जरूरी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिलेभर से अप्रैल माह में 18 दिन में जहां 125 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। वहीं 15 हजार 863 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें शहर से 5 हजार 168 व ग्रामीण क्षेत्र से 10 हजार 695 लोग शामिल हैं। इधर 18 अप्रैल को इस माह के संक्रमित आंकड़े कम रहे। रविवार को 573 लोग ही संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं, जिसमें शहर से 106 और ग्रामीण क्षेत्र से 467 लोग संक्रमित हुए हैं। जिले में अब तक 39 हजार 232 लोग संकमित मिले हैं, जिसमें से 28 हजार 55 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 10 हजार 839 मामले एक्टिव हैं। अब तक 338 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
 
लॉकडाउन से दिखने लगा सकारात्मक असर
जिला प्रशासन द्वारा 10 से 19 अप्रैल सुबह तक जिले को कंटेनमेंट घोषित करने के साथ ही कड़ा लॉकडाउन लागू कर दिया था। जिससे सकारात्मक असर सामने आया। वहीं गत् दिनों कलेक्टर टीके वर्मा ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे लॉकडाउन को 26 अप्रैल तक लागू कर दिया, जिसमें सब्जी और किराना सामानों की होम डिलवरी की छूट दी गई है। सख्त लॉकडाउन लागू होने से संक्रमितों की संख्या में जहां रविवार को कमी आई है। उधर कलेक्टर टीके वर्मा ने नागरिकों से भीड़ में जाने से बचने, होम डिलवरी सामानों की खरीदी करने, आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क का उपयोग करने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने तथा दो गज की दूरी के नियमों का पालन करने का आह्वान किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news