राजनांदगांव

दादा की स्मृति में पोते ने दिए 2 नग ऑक्सीजन ऑक्सीनेटर मशीन
19-Apr-2021 2:16 PM
दादा की स्मृति में पोते ने दिए 2 नग ऑक्सीजन ऑक्सीनेटर मशीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 19 अप्रैल।
रायपुर में रहने वाले सुबोध सिंघानिया ने गंडईवासियों के कोरोनाकाल में सहयोग करने की भावना से अपने दादा स्व. लीलाधर सुभाष सिंघानिया की स्मृति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई को दो नग ऑक्सीजन ऑक्सीनेटर मशीन व 10 लीटर सेनेटाईजर, 300 नग मास्क, 100 नग हेड ग्लब्स अपने भतीजे रितेश सिंघानिया, नीरज सिंघानिया व जैकी सिंघानिया के माध्यम से प्रदान किया।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त मशीन की कीमत लगभग एक लाख रुपए है। यह मशीन ऑक्सीजन जनरेट करता है। उक्त मशीन को रिफलिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है। इससे गंडई के कोरोना पीडि़त मरीज जिन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है, उन्हें राहत मिलेगा। बताया गया कि सुबोध सिंघानिया मूलरूप से गंडई के निवासी हैं और बीते कुछ बरसों से रायपुर में निवास कर रहे हैं। रायपुर में वे टॉप के बिल्डर हैं। उनका कहना है कि गंडईवासियों के सहयोग के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने सोशल साइट्स के माध्यम से अपने गंडई के परिवार को संदेश भेजा है, जिसमें लिखा है कि हम सपरिवार इस विकट एवं विपरीत परिस्थिति में गंडई के साथ खड़े हैं और निकट भविष्य में किसी भी सहायता की आवश्यकता होगी तो तन-मन और धन के साथ सेवा में तत्पर रहेंगे। हम पूरे गंडई क्षेत्र के निवासियों की सेवा के लिए तटस्थ हैं। आक्सीजन आक्सीनेटर मशीन एवं अन्य सामान प्रदान करने के दौरान डॉ. अभिनव पंचारी, डॉ. प्रशांत सोनी, वैष्णव सिस्टर व स्टाफ  के अन्य लोग मौजूद थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई के डॉ. प्रशांत सोनी ने बताया कि कोरोनाकाल में कोविड मरीजों की सहायता के लिए बहुत सी आवश्यक सामान है। जिसकी जरूरत पड़ती है। ऐसे में इस प्रकार के ऑक्सीजन ऑक्सीनेटर मशीन हमारे स्वास्थ्य केंद्र को प्रदान किया गया है, जो कोविड मरीजों की देखभाल में सहायक होगा। गंडई में जो भी सक्षम व्यक्ति है वे भी इस प्रकार की जरूरी समानों को प्रदान कर सकते हैं। 

इधर रितेश सिंघानिया ने बताया कि चाचा सुबोध सिंघानिया द्वारा गंडई सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र को 2 नग ऑक्सीजन ऑक्सीनेटर मशीन प्रदान किया गया है, जो हम सब के लिए गर्व की बात है। अभी संभावना है कि कुछ सामानों को और प्रदान किया जाएगा। चाचा सुबोध सिंघानिया एवं उनका पूरा परिवार जिसमे हम सब भी शामिल है द्वारा कोविड मरीजों के लिए इस प्रकार का प्रयास किया जाता रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news