रायगढ़

रायगढ़ में सब्जी व राशन बेचने वालों को मिला पास
19-Apr-2021 5:01 PM
रायगढ़ में सब्जी व राशन बेचने वालों को मिला पास

फोन करके कर सकते हैं अपना आर्डर.. होगी होम डिलीवरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अपै्रल।
रायगढ़ में लॉकडाऊन को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से शहरवासियों को राहत पहुंचाने की पहल की गई है। 

लॉकडाऊन के दौरान राशन और सब्जियों की होम डिलीवरी की पेशकश करने वाले सब्जी व राशन विक्रेताओं की वार्डवार सूची नगर पालिक निगम रायगढ़ ने जारी कर दी है। नगर पालिक निगम के दिशा निर्देशन में अब वाहन से लोगों को राशन व सब्जी की आपूर्ति घरों तक कराई जाएगी। आप अपने वार्ड के पास धारक विक्रेता के पास फोन कर आर्डर दे सकते हैं वे आपको होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करेंगे।

इस बारे में निगम आयुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान जिन विक्रेताओं को प्रशासन ने पास जारी किया था। वहीं दुकानदार या स्ट्रीट वेंडर सब्जियों व राशन की सप्लाई डोर टू डोर करेंगे। निगम प्रशासन से फिलहाल और कोई नया पास जारी नहीं हुआ हैं।

नगर पालिक निगम रायगढ़ क्षेत्र में कोरोना संक्रमित कंटेंटमेंट जोन में आवश्यक खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी के लिए दुकानदारों एवं एजेंसियों की सूची चस्पा का कार्य तथा आवश्यकता अनुसार उक्त क्षेत्र के नागरिकों को वस्तुओं की पूर्ति कराए जाने हेतु केदार पटेल मिशन प्रबंधक एनयूएलएल मोबाइल नंबर 8770717411 को नोडल अधिकारी एवं निम्नानुसार वार्ड वार प्रभारी नियुक्त किया गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news