बालोद

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महावीर कोरोना सेंटर शुरू, 4 मरीज भर्ती
19-Apr-2021 5:12 PM
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महावीर कोरोना सेंटर शुरू, 4 मरीज भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 19 अप्रैल।
बालोद जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए महावीर आईटीआई में अब महावीर कोविड सेंटर प्रारंभ किया गया है जहां पर 70 बेड का अस्पताल होगा जिसमें ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर उपलब्ध होंगे। शनिवार को विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर सेंटर प्रारंभ किया गया 

बालोद जिला प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान आह्वान किया था कि बालोद में भी कोविड- सेंटर खोले जाएं। इस बैठक में डॉ प्रदीप जैन,  मोहन भाई पटेल , ताराचंद सांखला भी उपस्थित थे उन्होंने उनके निवेदन को स्वीकार करते हुवे 5 दिन के भीतर ही यह कोविड-सेंटर  प्रारंभ किया  महावीर आईटीआई प्रबंधक राजेश बाफना दुर्ग ने सहर्ष अनुमति से ये भवन प्रदान किया गया 

नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने भी इस सेंटर में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग की बात रखी,  नगरपालिका कर्मचारी भी स्वेच्छा से पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं
जैन श्री संघ बालोद अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन , महेश्वरी समाज के स्वरूप राठी , मोहन भाई पटेल, सुनील रतनबोहरा, राहुल गोलेछा, परमेश्वर राठी एवं शम्भू साहू सहित विभिन्न सामाजिक बंधुओं के योगदान से यह कोविड-19  सेंटर प्रारंभ किया गया है जहां पर कोविड मरीजों को दोनों टाइम का भोजन ,नाश्ता दो समय , काढा , हल्दी दूध व गर्म पीने का पानी हमेशा उपलब्ध रहेगा। साथ ही मनोरंजन के साधन में संगीत , कैरम की व्यवस्था भी की गई है।

बालोद तहसीलदार रश्मि वर्मा के प्रयासों से यह कोविड सेंटर प्रारंभ हुआ.. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण के बाद तेजी से  मरीजों संख्या बढ़ रही है जिसके बाद आवश्यकता महसूस की जा रही है।

उन्होंने बालोद के दानदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि एक ही आवाज में सभी तन- मन -धन से सहयोग कर रहे हैं जो कि बहुत ही सराहनीय है। वर्तमान में ऑक्सीजन बहुत जरूरी है इस वजह से यहां आक्सीजन  कनसेंन्ट्रेटर मशीन भी लगाई जा रही है। यह मशीन लोगों को ऑक्सीजन देने का काम करेगी।  जिला अस्पताल के 8 लोगों की टीम 24 घंटे यहां पर सेवारत रहेंगे।

तहसीलदार रश्मि वर्मा ने बताया कि बालोद शहर  टिंबर एसोसिएशन , जैन समाज के प्रमुख डॉ प्रदीप जैन ने 50 बेड,  बालाजी कैटरर्स ने भोजन व्सवस्था , हंसमुख टुवानी बालोद ने मेडिकल सामग्री , टुवानी कृषि केंद्र ने तीन स्प्रे मशीन ,  शाहिद खान ने चार कूलर , आसीन दीवान ने 11000 नगद , नारायण डेलीनीड्स  टाइल्स क्लीनर , गंगा मैया बुक डिपो स्टेशनरी सामान , आहूजा कलेक्शन ने 20 बाल्टी व 2टब ,   संदीप फर्नीचर ने दो अलमारी व कुर्सी , तापडिय़ा परिवार द्वारा व्हील चेयर एवं नगर पालिका परिषद पार्षद योगराज भारती द्वारा दो पंखे दिए गए हैं उपलब्ध कराई है 

शहर के प्रतिष्ठित खेतमल जी श्री श्रीमाल परिवार ने नगद राशि ,  भारतीय जैन संघटना ,जैन युवा शक्ति ने भी नगद राशि की घोषणा की है
समाजसेवी व जैन श्री अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने 50 बेड पलंग देने की घोषणा की है 

ताराचंद सांखला ने भी 15 दिन की भोजन की व्यवस्था की है...
डौंडीलोहारा के प्रतिष्ठित श्री हस्तीमल जी सांखला,  श्री राजेंद्र जी पारख , धीरेंद्र जी बाघमार , बाफना परिवार वालों द्वारा चार ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर मशीन भी सेंटर को प्रदान किया है...

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news