महासमुन्द

11 हजार 297 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ
19-Apr-2021 5:23 PM
11 हजार 297 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ

कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 अप्रैल।
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर सुविधाएं और उपचार उपलब्ध कराने से कोविड .19 से संक्रमित 11 हजार 297 मरीज स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी रहे हैं। 

कलेक्टर डोमन सिंह के मार्ग निर्देशन में जिला डेडिकेटेड कोविड अस्पतालए जी एन एम कोविड केयर और जिले के 05 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 114 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की गई है साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में और गति लाने के लिए प्रतिदिन दानदाताओं द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है। आइसोलेशन सेंटर्स  में मरीजों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, गुणवत्तायुक्त पौष्टिक भोजन, पेयजल और साफ.सफाई की समुचित व्यवस्था की गयी है। 

जिला अस्पताल सहित सभी कोविड केयर सेंटर्स में 24 घंटे तीन पालियों में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्सए वार्ड ब्वाय की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। 

जिला अस्पताल में बिना लक्षण वाले मरीजों को चिकित्सकों की निगरानी में होम आइसोलेशन की अनुमति दी गयी है एवं अन्य मरीजों को जिला अस्पताल सहित कोविड केयर हास्पिटल में भर्ती कर समुचित उपचार किया जा रहा है। आवश्यकता वाले मरीजों के लिए आईसीयू एवं आक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की गयी है। इसी तरह जिले के 11 निजी चिकित्सालय भी कोविड 19 के महमारी से निपटने के लिए सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। इन 11 चिकित्सालयों में कुल 182 बीएड ऑक्सीजनयुक्त है। जिसमे गंभीर मरीजों का नियमित उपचार किया जा रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 मई 2020 से अब तक जिले में 16 हजार 608 व्यक्ति कोविड .19 से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 11हजार 297 व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हंै। जिले में अब तक कोविड .19 से 201 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में पंाच हजार 110 सक्रिय मरीज हैं। इनमे से 4 हजार 784 मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है तथा 326 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हंै। जिले में कुल दो लाख 25 हजार 205 लोगों ने अपना कोविड.19 का टेस्ट आरटीपीसीआर, ट्रूनाट, रैपिड एंटीजन, रैपिड आरटी किट के द्वारा संक्रमण की जांच कराई है। जांच में अब तक 16 हजार 608 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। समुचित उपचार से सक्रमित मरीजों में से 11 हजार 297 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं।  

बता दें कि चिकित्सक, स्वच्छता कामगार, मेडिकल स्टाफ एवं कोविड केयर सेंटर्स में सेवा दे रहे कर्मचारियों की सुरक्षा का पूूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें सुरक्षा उपकरण जैसे पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध करवायी जा रही है ताकि वे स्वयं की सुरक्षा के लिए सुनिश्चित होकर निर्भयता एवं  सावधानी से काम कर सके। शासकीय चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। 

वर्तमान में कोविड .19 के 05 से अधिक धनात्मक सक्रिय प्रकरण मिलने पर 16 कंटेंटमेंट जोन बनाये गए हैं। इनमे पिथौरा में 07, बागबाहरा में 05 एवं सरायपाली विकासखण्ड में 04 कंटेंटमेंट जोन शामिल है। 

लॉक डाउन के दौरान अन्य जिले या बाहर जाने के लिए 907 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें से 390 लोगों को ई.पास जारी किया गया है। लॉक डाउन के दौरान नगरीय निकाय के क््वारेंटाइन सेन्टर में 09 लोगों को रखा गया है। इनमें बागबाहरा में 04 और नगर पालिका महासमुन्द में 05 शामिल है। प्रशासन द्वारा इनके समुचित व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के जरूरत मंदों को भी खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। 

अब तक 1827 जररूत मंदों को उनके आवश्यकता के अनुरूप जिला प्रशासन एवं दानदाताओं के माध्यम से 1827 पैकेट राशन सामाग्री एवं अन्य आवश्यक समाग्री दी गई है। जिले में 17 बॉर्डर एरिया बनाया गया है। महिलाओं एवं पुरुषों को ठहराने के लिए 27 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हंै।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news