महासमुन्द

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद पेश किया जाएगा नगर पालिका का रुका हुआ बजट
19-Apr-2021 5:28 PM
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद पेश किया जाएगा नगर पालिका का रुका हुआ बजट

शहर के अंदर 30 निर्माण कार्यों के लिए 30 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे-नपाध्यक्ष 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 अप्रैल।
नगर पालिका का रुका हुआ बजट कोरोना संक्रमण कम होने के बाद पेश किया जाएगा। इसके लिए पालिका प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। साल 2021.22 के लिए पालिका ने बजट तैयार कर लिया है और इसमें प्रमुख रूप से 30 निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य को शामिल किया गया है।

पालिका प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरवासियों को पालिका ने सुविधा देने के लिए बजट तैयार कर लिया है, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार भी बजट पेश नहीं हो पाया है। 31 मार्च को पालिका में बजट पेश होना था। संक्रमण के कारण कलेक्टर ने सार्वजनिक बैठक, कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों को बंद रखने का आदेश पारित कर दिया है। इसके कारण पालिका में बजट पेश नहीं हो पाया है। आने वाले दिनों में इसे पेश किया जाएगा।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि शहर के अंदर 30 निर्माण कार्यों के लिए 30 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें मिनी स्टेडियम में उन्नयन कार्य, बैठक  व्यवस्था, बिजली, पानी व ग्रास, महावीर कॉलोनी में चौक व गार्डन, संजय कानन का उन्नयन कार्य, मोती गार्डन में पेंशनरों की बैठक, बच्चों के लिए उन्नयन कार्य, सभी उद्यानों का सौंदर्यीकरण, ऑक्सीजोन निर्माण आदि काम भी शामिल है।

पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि इस साल शहर की जनता को 30 करोड़ 60 लाख रुपए का सौगात देने बजट तैयार हो गया है। बैठक नहीं होने के कारण पेश नहीं हो पाया है। 

जल्द ही पीआईसी में लेने के बाद आम सभा में इसे रखा जाएगा। फिलहाल संक्रमण बढऩे के कारण बैठक नहीं हो पा रही है। पालिका सीएमओ एके हालदार ने बताया इस वर्ष का आय-व्यय, लेखा जोखा एवं निर्माण कार्यों के लिए बजट तैयार कर लिया गया है। बीते 31 मार्च को बजट पेश करने के लिए सूचना भी प्रसारित कर दी गई थी। लेकिन बैठक हो पाती इससे पहले बैठक रद्द हो गई। 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते बैठक को रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पीआईसी की बैठक में अनुमोदन कराकर, संक्रमण कम होते ही आम सभा में लिया जाएगा। शहर में विकास कार्य लगातार होगा। शासन से फंड आने के बाद निर्धारित कार्यों को पूरा कराएंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news