महासमुन्द

सामाजिक संगठनों व दानदाताओं ने की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान
19-Apr-2021 5:33 PM
सामाजिक संगठनों व दानदाताओं ने  की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 अप्रैल।
कोविड.19 कोरोना वायरस से संक्रमित नागरिकों के बेहतर उपचार और उन्हें ऑक्सीजन उपलब्धता बनाए रखने के लिए महासमुंद जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवी संस्थानों, उद्योगपतियों, जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी.कर्मचारी संगठनों और नागरिकों के अलावा व्यक्तिगत रूप से राज्य शासन और जिला प्रशासन के सहयोग के लिए मदद का सिलसिला जारी है। 

कल जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने दो आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान की। साथ ही एक आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सिरपुर ट्रस्ट कमेटी की ओर से उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा कलेक्टर डोमन सिंह को दानदाताओं ने पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई। इसमें पटवारी संघ महासमुंद, सुमीत बाजार व ज्वेलर्स महासमुंद एवं सराफा संघ द्वारा एक-एक तथा चंद्रनाहू कुर्मी समाज के वीरेंद्र चंद्राकर व देवेंद्र चंद्राकर ने दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई। 

इस अवसर पर पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष नितेश श्रीवास्तव, सचिव दिनेश प्रधान, राकेश थवाईत, दूधनाथ साहू, सराफा संघ अध्यक्ष हेमंत मालू, सचिव दीपक बाफना, सुमीत बाजार के संचालक कांतिलाल, नीलमचंद कोचर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news