बलौदा बाजार

कोरोना मरीजों संख्या लगातार बढ़ रही, अस्पतालों में जगह नहीं
19-Apr-2021 5:35 PM
कोरोना मरीजों संख्या लगातार बढ़ रही, अस्पतालों में जगह नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 अप्रैल। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए बेड नहीं हैं। 7 वेंटिलेटर और 150 ऑक्सीजन बेड हैं मगर एक भी खाली नहीं है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है ।

जिले में कोरोना संक्रमण से हालात विकट हो गए हैं।  जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल तक जिले में एक्टिव केस की संख्या 15 हजार के आसपास हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल तक 15 हजार तक हो सकते हैं।

4500 ऑक्सीजन सिलेंडर रोज लगेंगे

एक मरीज को रोज 3 ऑक्सीजन सिलेंडर लगते हैं। अगर 15 हजार एक्टिव केस होंगे तो इनमें से सिर्फ 10 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी तो 1500 मरीजों के लिए 4500 ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था रखनी होगी। मौजूदा हालात में जिले को 400 सिलेंडर ही मिल पा रहे हैं। ऐसे में इतने ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था जुटाना भी असंभव है।

1500 बिस्तरों की और आवश्यकता पड़ेगी

वहीं बिस्तरों की बात की जाए तो अगले 12 दिनों में 1500 बिस्तरों की आवश्यकता होगी मगर वर्तमान में जिले के 6 कोविड सेंटरों में बिस्तरों की संख्या 806 है। यही हाल रहा तो सिर्फ आधे मरीजों को ही बिस्तर मिल पाएगा।

30 वेंटिलेटरों की आवश्यकता है

जिले में सिर्फ 7 वेंटिलेटर हैं मगर मौजूदा हालात में ही 30 वेंटिलेटरों की आवश्यकता है। हालात बिगडऩे पर और वेंटिलेटर लगेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news