बालोद

बालोद में 26 तक सम्पूर्ण लॉकडाउन
19-Apr-2021 5:37 PM
बालोद में 26 तक सम्पूर्ण लॉकडाउन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 19 अप्रैल।  वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते क्रम को देखते हुए बीजापुर जिला कलेक्टर के द्वारा 16 से 26  अपै्रल तक सम्पूर्ण जिले को लॉकडाउन किया गया है। जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा विशेष निगरानी रखते हुए अपनी सेवाएं दे रहे है।

नगर पंचायत के सीएमओ बिरजुराम सोनबेर ने बताया कि भोपालपटनम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले से कोरोना का टीकाकरण का केंद्र है, लेकिन वर्तमान  लॉकडाउन को एवं गर्मी को देखते हुए और सामाजिक दूरी का पालन हो व दूर दराज से आए हुए ग्रामीणों को आसानी से टीकाकरण हो इस कारण टीकाकरण  का नया 2 केंद्र खोला गया, जिसमें भोपालपटनम के वृदयस्थल में बने सांस्कृतिक भवन में एवं शासकीय बालक छात्रावास रालापल्ली में टीकाकरण किया जाएगा।

साथ ही सीएमओ ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है। उचित समय मेे टीकाकरण करवाकर आप सुरक्षित रहे और दूसरों को सुरक्षित रखे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का वैक्सीन भरपूर मात्रा में उपलब्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news