राजनांदगांव

पार्षद व समाजसेवी जरूरतमंदों को वितरित कर रहे फल-सब्जियां
19-Apr-2021 6:17 PM
पार्षद व समाजसेवी जरूरतमंदों को वितरित कर रहे फल-सब्जियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 19 अप्रैल।
लॉकडाउन में नगर के श्रमिक बाहुल्य बस्तियों व झुग्गी इलाकों में निर्धन व जरूरतमंदों को फल व सब्जियों का वितरण पार्षद व समाजसेवियों द्वारा किया जा रहा है। नगर की कांग्रेस पार्षद सविता अनिल मानिकपुरी द्वारा वार्डवासियों को हरी सब्जियां व फल वितरित कर रही है। इसके अलावा नगर के कई समाजसेवी संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा गरीब व जरूरतमंदों को फल व सब्जियां तथा दिनचर्या की सामग्री वितरित किया जा रहा है।

नगर की कांग्रेस पार्षद सविता अनिल मानिकपुरी द्वारा लॉकडाउन की अवधि में बीते सप्ताह वार्डवासियों को टमाटर, खीरा, ककडी, पपीता, अंडा, कटहल का वितरण किया गया। इसी तरह पार्षद अविनाश कोमरे, पार्षद मनीष बंसोड, पार्षद शंकर निषाद, पार्षद मुकेश सिन्हा एवं समाजसेवी मोंटी खंडेलवाल द्वारा जरूरतमंदों  को दिनचर्या व जरूरत की सामग्रियिां बांटी जा रही है।   इस मुहिम में मिर्जा सत्तार बेग, हाजी ईमारन, भोजराज कौशिक, साहेबदास मानिकपुरी, आकाश कसार, मुकेश दुबे, संदीप यादव, सरपंच मोहन मलगामे, प्रकाश वर्मा आदि जरूरतमंदों को सहयोग करने में आगे आए हैं। वार्ड 8 के नागरिकों ने नगर के समाजसेवियों एवं पार्षद का आभार ज्ञापित किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news