राजनांदगांव

विधायक छन्नी ने निधि से दिए 20 लाख
19-Apr-2021 6:24 PM
विधायक छन्नी ने निधि  से दिए 20 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 19 अप्रैल
। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने विधायक निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है। विधायक श्रीमती साहू ने छुरिया व अंबागढ़ चौकी  विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विधायक निधि से स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने, एम्बुलेंस व शव वाहन सहित अन्य आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण का क्रय करने की अनुशंसा की है। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि यदि इसके बाद भी जरूरत पड़ी तो वे विधायक निधि से और राशि की मंजूरी देने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रही है।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि वे दोनों ब्लॉकों के प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सकों व अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। यदि जरूरत पड़ी तो वे दोनों स्थानों में संक्रमण की रोकथाम एवं लोगों को स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और राशि विधायक निधि से प्रदान करेंगी। इधर महामारी की रोकथाम के लिए विधायक निधि से छुरिया व अंबागढ चौकी ब्लॉक में 20 लाख की स्वीकृति देने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन,  अनिल मानिकपुरी व अब्दुल खान ने क्षेत्रवासियो व और कांग्रेस कार्यकर्ताओ की ओर से विधायक श्रीमती साहू का आभार व्यक्त किया है।

सीएम सहायता कोष में दिया एक माह का वेतन
खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अपील पर अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है। विधायक श्रीमती साहू ने कांग्रेस के निर्वाचति जनप्रतिनिधियो व संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे महामारी व भीषण आपदा के दौर में अपनी क्षमता एवं सामथ्र्य के अनुसार मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दें। इसके अलावा क्षेत्र में जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान करने व संक्रमित मरीजों के जीवनरक्षा के लिए आगे आकर पूरी ताकत के साथ सेवा कार्य करने की अपील की है। विधायक श्रीमती साहू ने प्रवासी मजदूरों व लॉकडाउन में घर वापसी कर रहे ग्रामीणों को भी सहयोग करने का आह्वान किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news