कोरबा

अन्य राज्यों से कोरबा लौटने वाले श्रमिक समूहों पर प्रशासन की नजर
19-Apr-2021 6:31 PM
अन्य राज्यों से कोरबा लौटने वाले  श्रमिक समूहों पर  प्रशासन की नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 19 अपै्रल।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अन्य राज्यों से कोरबा लौटने वाले मजदूरों और उनके समूहों पर प्रशासन की पैनी नजर है। 
बाहर राज्यों से कोरबा जिले में लौटने वाले मजदूरों से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से आगमन स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण के कारण अन्य राज्यों में रोजगार की कमी से जूझते मजदूरों और प्रवासी श्रमिकों के कोरबा जिले में लौटने पर पूरी जानकारी और पहचान जरूरी है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर दो निगरानी दलों का गठन किया है। श्रम निरीक्षक और श्रम कल्याण अधिकारी इन दलों में शामिल किये गये है।

पहले दल में श्रम निरीक्षक आर.के.साहू मोबाइल नंबर 77738-03085 और श्रम कल्याण निरीक्षक  वीरेन्द्र राठौर मोबाइल नंबर 88394-29679 को शामिल किया गया है। दूसरे निरीक्षण दल में दो श्रम कल्याण अधिकारी  बलबीर भारद्वाज मोबाइल नंबर 96855-38101 और मनीष भीष्म मोबाइल नंबर 90986-30643 शामिल किए गए हैं।

कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए कोरबा जिले में अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों या प्रवासी श्रमिक समूहों की सूचना दोनों निरीक्षण दलों के किसी भी अधिकारी को फोन पर दी जा सकती है। ऐसे सभी प्रवासी मजदूरों के बार में सूचना मिलने पर उन्हें तत्काल कोरेंटाईन कराया जाएगा और आवश्यकता पडऩे पर या कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की जायेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news