बीजापुर

गौ तस्करी, प्रशासन की मिलीभगत, भाजपा जिलाध्यक्ष ने लगाया आरोप
19-Apr-2021 9:55 PM
गौ तस्करी, प्रशासन की मिलीभगत, भाजपा जिलाध्यक्ष ने लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 19 अपै्रल। बीते शुक्रवार को गौ तस्करी का मामला प्रकाश में आया था गौ तस्कर बीजापुर के रास्ते तेलंगाना राज्य ले जा रहे थे। जिसे ग्रामीणों की सजगता के चलते महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ा था। इस पर अब भाजपा जिला अध्यक्ष ने सरकार और प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को एक ट्रक से गौ तस्करी होने की सूचना भोपालपट्टनम ग्रामीणों को लगी थी और जब वाहन को रोकने का प्रयास किया गया था तब चेक पोस्ट नाका को तोडक़र बीजापुर सीमा पार निकल गए थे, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने महाराष्ट्र पुलिस को दी थी। उसके बाद गाड़ी रोककर अपने कब्जे में कर लिया था। तस्कर भाग निकलने में कामयाब हो गए थे। वाहन से 13 मृत गायें पाए गए थे अन्य 39 जीवित गायों को पेटिपाका ग्राम के कांजीहाउस में रखा गया है। आगे की कार्यवाही महाराष्ट्र पुलिस कर रही है, इस पर अब भाजपा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आरोप लगाया है।

जारी वक्तव्य में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवासन मुदलियार ने कहा है कि इन दिनों कोविड के चलते जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और रायपुर राजधानी से लेकर प्रदेश के अंतिम छोर तिमेड भोपालपट्टनम तक चेक पोस्ट लगा हुआ है। इसके बावजूद भी कहीं चेकिंग न होना यह संदेह पैदा करता है कि जब कोई वाहन चार सौ किलोमीटर से अधिक का सफर करके तस्कर राज्य से बाहर चला जाता है और प्रशासन को इसकी भनक तक नही लगती है आखिर यह कैसे संभव हो सकता है।

जारी विज्ञप्ति में श्री मुदलियार ने आगे कहा कि चेक पोस्ट होने बावजूद भी वाहन का चेकिंग न करना यह स्पष्ट होता है कि इस कृत्य में शासन-प्रशासन की मिलीभगत है। इनके शह के बगैर इस प्रकार का कार्य बेधडक़ कोई नहीं कर सकता। जबकि शासन प्रशासन को मालूम है कि गौ तस्करी प्रतिबंध है। बावजूद नाक के नीचे से तस्करी हो रही है।

सरकार ऐसे मामलों को गंभीरता से ले और कार्यवाही के लिए प्रशासन को निर्देश दे, ताकि भविष्य में इस प्रकार की तस्करी न हो सके, यह पुलिस विभाग, वन विभाग की निंद्रा को भी दर्शाता है। चूंकि जगह-जगह इन विभाग के चेक पोस्ट होने बावजूद भी कोई चेकिंग न होना महज समझ से परे है,ऐसे मामलों में गंभीरता बरतें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news