बीजापुर

कोरोना का टीका लगाओ, दो किलो टमाटर ले जाओ
20-Apr-2021 7:25 PM
कोरोना का टीका लगाओ, दो किलो टमाटर ले जाओ

नपा ने लोगों को प्रोत्साहित करने निकाला तरीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 अपै्रल।
यहां नगर पालिका ने कोरोना वैक्सिनेशन को गति देने व लोगों को प्रोत्साहित करने एक अनूठी पहल शुरू की हैं। यहां पालिका क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण कराने वाले लोगों को दो किलो मुफ्त में टमाटर दिया जा रहा है। इसका असर ये हो रहा है कि टीकाकरण केंद्रों में लोग पहुंचकर टीकाकरण करवाया रहे हैं। 

 टीकाकरण की सुस्त गति से नाखुश पालिका अधिकारियों को एक सब्जी व्यापारी की 70 कैर्रेट यानी करीब 1400 किलोग्राम टमाटर दान करने से संजीवनी मिल गई है। नगरपालिक के 15 वार्डो में अब टीकाकरण के लिए शारीरिक दूरी और मास्क के साथ टीकाकरण में बढ़ोत्तरी हो रही है। पालिका क्षेत्र में अब तक 1200 से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका ( कोविशील्ड) लगाया जा चुका है।

बीजापुर नगरपालिका की यह अनूठी पहल दरअसल कोई सरकारी योजना नही है। बल्कि एक व्यापारी के टमाटर दान से संभव हुआ है। अशोक जसवाल नाम के व्यापारी ने 70 कैर्रेट यानी 1400 किलो टमाटर नगरपालिका को दान किया है। टीकाकरण के बदले टमाटर देने की पहल के बाद बीते 2 दिनों में टीकाकरण में वृद्धि देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने तक 1209 लोगों को टीकाकरण किया गया है। अब टीकाकरण में तेजी देखी जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news