धमतरी

सेस के 400 करोड़ रुपये जरूरी उपकरणों और दवाओं के लिए तत्काल जारी करे सरकार- अजय चंद्राकर
20-Apr-2021 7:49 PM
सेस के 400 करोड़ रुपये जरूरी उपकरणों और दवाओं  के लिए तत्काल जारी करे सरकार- अजय चंद्राकर

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री ने सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 अपै्रल।
पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करते हुए छग सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि छग सरकार कोरोना से निपटने हर मोर्चों पर विफल रही है। सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बीच तालमेल नहीं है। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। कोरोना का संक्रमण नियंत्रण से बाहर हो चुका है। 

बिस्तर के अभाव ऑक्सीजन के अभाव में इंजेक्शन के अभाव में लोग तड़प-तड़प कर मर रहे हैं और सरकार मृतकों के परिजनों से शव के रख रखाव के लिए 2500 रु की वसूली कर रही है। प्रदेश में शराब पर कोरोना के नाम पर सेस लगाकर 400 करोड़ से अधिक की उगाही कर चुकी है परंतु सुविधाओं के नाम पर कुछ भी खर्च नही किया जा रहा। प्रदेश में टेस्टिंग के लिये एक भी लैब नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की थी कि धमतरी में वायरोलॉजिकल लैब की स्थापना की जाये ताकि त्वरित टेस्टिंग हो सके। 

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि एक तरफ सैकड़ों लोग रोजाना बीमारी से दम तोड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार असम और बंगाल के विधायकों को शराब पिलाने और उनकी मेहमाननवाजी में मस्त है। कांग्रेस की विधायक जनता की सेवा करने की बजाए समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन मना रही है। श्री चंद्राकर ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि उन्होंने स्वयं 25 लाख रु अपनी विधायक निधि से वेंटिलेटर ऑक्सीजन तथा अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधा हेतु दिए हैं। 

भाजपा का कार्यकर्ता ऐसे विषम परिस्थितियों में जनता के बीच रहकर सेवा दे रहा है। भाजपा के सभी विधायक और सांसदो ने अपनी निधि कोविड के लिये खर्च करने का निर्णय लिया है। वर्चुअल बैठक में जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहनलाल मंडावी, धमतरी विधायक  रंजना साहू तथा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने भी अपनी बात रखी। आगामी 20 एवं 21 तारीख को ब्लॉक स्तर पर सरकार के विरुद्ध प्रेसनोट जारी किया जाएगा तथा 24 अप्रैल को जिले भर के कार्यकर्ता अपने अपने घरों से हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

वर्चुअल बैठक का संचालन जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने किया। इस बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष रामु रोहरा, निरंजन  सिन्हा, जिला महामंत्री प्रकाश बैस, भीमदेव साहू, गौकरण साहू, नरेन्द्र रोहरा, विजय मोटवानी, पुष्पेंद्र साहू, धर्मेंद्र साहू, कमलेश चंद्राकर, सत्यम चंद्राकर, अनूप यादव, मूलचंद सिन्हा सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news