राजनांदगांव

मजबूत युद्ध कोरोना के विरुद्ध- शाहिद
20-Apr-2021 8:10 PM
मजबूत युद्ध कोरोना के विरुद्ध- शाहिद

राजनांदगांव, 20 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में जिस प्रकार से पीडि़तों को स्वास्थ सुविधा के लिए परेशान होना पड़ रहा है, उसे देखते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेसजनों से कोविड पीडि़तों की मदद के लिए सामने आकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य में छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने जिला प्रशासन को सोमनी स्वास्थ्य केंद्र एवं रिक्त मॉडल कॉलेज परिसर में कोविड सेंटर खोलने का सुझाव दिया था, जिस पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते सोमनी स्वास्थ्य केंद्र में सेंटर प्रारंभ कर पीडि़तों को राहत देना प्रारंभ किया।

छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने बताया उक्त सेंटर में 30 ऑक्सीजन बेड एवं 50 साधारण बेड की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। ट्रेंड चिकित्सा स्टाफ भी सेवाभाव के साथ नि:शुल्क कार्य को सामने आए है, उसके पश्चात टेड़ेसरा सोमनी के कुछ उद्योगपतियों द्वारा सामग्री व जिला प्रशासन को चेक द्वारा राशि प्रदान करने, महेश्वरी पंचायत एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स राजनांदगांव द्वारा मरीजों एवं उनके 1 परिजन को नाश्ता एवं दोनों समय का भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की जिम्मेदारी लिए जाने एवं क्षेत्र के समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों, प्रमुख नागरिकों के द्वारा निरंतर सहयोग के लिए सामने आने से सेंटर प्रारंभ किया जा रहा है। एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी, तहसीलदार रमेश मोर,  भागवत साहू, तुलदास साहू, उद्योगपति पवन डागा, राजा मखीजा, संजय लड्ढा, सोमनी सरपंच व उनके पति संतोष यादव, देवलाल साहू, शैलेष साहू, शैलेंद्र कश्यप आदि ने लगातार दिन-रात मेहनत कर संसाधन उपलब्ध कराते ए सामने आए हैं। जिसका लाभ जिले की जनता को मिलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news