गरियाबंद

कोरोना संक्रमण को तोडऩे तत्परता के साथ आगे आने की जरूरत -रूपसिंग साहू
20-Apr-2021 8:11 PM
कोरोना संक्रमण को तोडऩे तत्परता के साथ आगे आने की जरूरत -रूपसिंग साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 20 अपै्रल।
गरियाबंद सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग कार्यकारी अध्यक्ष रूपसिंग साहू ने कहा कि कोरोना के जंग में हम सब को मिलकर जुलकर आपस में समन्वय बनाकर ही लडऩा एकमात्र उपाय है। इस भीषण कोरोना वायरस महामारी से लडऩे में जागरूकता जरूरी है। जब तक हम स्वयं नियमों का पालन नहीं करेंगे, तब तक लड़ाई अधूरी है। 

लॉकडाउन तो एक अंतिम विकल्प है। यदि हम शासन प्रशासन द्वारा सुरक्षा नियम बार-बार आग्रह करने के बावजूद लापरवाही बरतेंगे तो यहां स्वयं एवं परिवार, समाज, गांव के लिए नुकसानदायक है। इस दौर में शहरों के साथ-साथ गांव में भी कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है, जो बहुत ही चिंताजनक है। 

श्री साहू ने कहा कि यदि कोई प्रभावित होता हैं तो सब कुछ होते हुए भी हमें स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाएगा, क्योंकि सभी अस्पतालों में भीड़ लगातार तेजी से बढ़ रहे है। अभी कोरोना की रफ्तार इतनी तेज है कि कोई भी शासन-प्रशासन द्वारा रोक पाना संभव नहीं है। 

श्री साहू ने सभी क्षेत्रवासियों एवं प्रदेशवासियों से निवेदन किया है कि हम सब जागरूकता का परिचय देते हुए शासन प्रशासन के गाइडलाइन अनुसार अपनी सुरक्षा स्वयं करें। संक्रमण को तोडऩे के लिए पूरी तरीके से अधिक से अधिक तत्परता के साथ आगे आने की अति आवश्यकता है। 

बाहर से आने वाले क्वॉरेंटाइन का पालन जरूर करें साथ ही कोरोना पॉजिटिव आने पर पूर्ण रुप से आइसोलेशन का नियमों का पालन करें। होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं होने पर कोविड सेंटर में भर्ती होकर आइसोलेट हो सकते हैं। 

श्री साहू ने सभी से अपील करते हुए कहा कि महामारी के इस दौर में सभी अपना ख्याल स्वयं रखे एवं शासन द्वारा जारी निर्देशों एवं गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करें। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news