राजनांदगांव

पाटेकोहरा में सैम्पल जांच केंद्र होगा स्थापित
20-Apr-2021 8:12 PM
पाटेकोहरा में सैम्पल जांच केंद्र होगा स्थापित

कलेक्टर ने किया स्थानों का अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते केस को ध्यान में रखते बड़ी संख्या में महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों से आने वाले नागरिकों के कोविड-19 परीक्षण के लिए स्थान का चयन करने के लिए कलेक्टर टीके वर्मा एवं उनकी टीम ने सोमवार को सैम्पल जांच केंद्र स्थापित करने के मद्देनजर बागनदी एवं पाटेकोहरा बेरियर का निरीक्षण किया। 

कलेक्टर वर्मा ने पर्याप्त स्थल उपलब्ध होने के कारण पाटेकोहरा में सैम्पल जांच केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रक ड्रायवर एवं अन्य तथा बस से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 परीक्षण रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बागनदी बार्डर में अन्य राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों का सैम्पल लिया जाएगा।

 72 घंटे पहले जिन यात्रियों ने आरटी-पीसीआर एवं ट्रू-नॉट परीक्षण कराया है तथा 24 घंटे पहले के रेपिड एंटीजन टेस्ट उन्हें इससे छूट मिलेगी। बाकी सभी का कोविड-19 परीक्षण कराया होगा।

कलेक्टर वर्मा ने पाटेकोहरा स्थित चेकपोस्ट में सैम्पल कलेक्शन एवं परीक्षण हेतु चाक चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल, साफ-सफाई, पंखा, पंडाल एवं शौचालय की व्यवस्था करें। प्रतीक्षा कक्ष में भी समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने इस दौरान मॉनिटरिंग के लिए ड्यूटी लगाने के लिए एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई को निर्देश दिए। उन्होंने यहां मास्क, सोशल डिस्टेसिंग एवं प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बागनदी बार्डर में ड्यूटी कर रहे स्टाफ को पाटेकोहरा में स्थानांतरित करें। उन्होंने मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाने सीएमएचओ को निर्देश दिए। वहां ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के लिए चाय, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने वहां कोविड-19 से बचाव से संबंधित फ्लैक्स भी लगाने के लिए कहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news