गरियाबंद

कोरोना संकट से निपटने तीन माह का वेतन देंगे विधायक अमितेष
20-Apr-2021 8:14 PM
कोरोना संकट से निपटने तीन माह का वेतन देंगे विधायक अमितेष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 अपै्रल।
वैश्विक महामारी के प्रकोप में जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल मुक्त हस्त से कोरोना महामारी के इस लड़ाई में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर स्थिति बनाने के साथ जल्द से जल्द  निजात पाने के लिए सक्रिय हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम 24 घंटे प्रत्येक जिलों की स्थिति नजर बनाए हुए हैं, इसी बीच क्षेत्रीय विधायक  अमितेश शुक्ल ने कोरोना पर अमिट प्रहार करते हुए अपनी विधायक निधि में यदि राशि बची होगी उससे या  आगामी विधायक निधि से सबसे पहले 35 लाख व 3 माह का (अप्रैल-मई एवं जून) वेतन इस आपदा से निपटने के लिए घोषणा किया है ! इस राशि से क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्यगत एवं अन्य समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडी सीविर इंजेक्शन, शव वाहन एवं अस्थाई टीन शेड निर्माण कार्य किए जाएंगे!

इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक श्री शुक्ल से दूरभाष पर चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सेवा कर रहा हूं, यही मेरा कर्म और धर्म है! वर्तमान परिस्थितियां अत्यंत भयावह होती जा रही हैं इससे निपटने के लिए यह अत्यंत छोटा प्रयास है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने स्तर पर हर जरूरतमंदों का सहयोग करें यह इस समय की मांग है एक दूसरे के आपसी सहयोग व शासन द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जारी किए गए गाइडलाइन का समुचित पालन करते हुए ही इस जंग में कोरोना को हराया जा सकता है! 

क्षेत्रीय विधायक के अपने इस  निर्णय एवं जन सेवा की भावना पर जिला कांग्रेस कमेटी ने आभार प्रकट करते हुए कहां की क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक का कार्य वर्तमान परिस्थिति से निपटने के  साथ साथ दूरगामी परिणाम दायक कार्य है। भारत में अभी कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। संभावना है आने वाले समय में कोरोना का  तीसरा और चौथा चरण भी हमें देखना पड़े! भैया का कार्य दूरदर्शिता पूर्ण क्षेत्र की जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगा आभार प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से भाव सिंह साहू जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, हाफिज खान ब्लॉक अध्यक्ष,ओम राठौड़, रूपेश साहू, दिलीप सिन्हा, केसु सिन्हा, संदीप सरकार, रितिक सिन्हा, करीम खान, रामकृष्ण तिवारी, ओमप्रकाश बंछोर, मधुबाला रात्रे, सलीम मेमन, मक्कू दीक्षित, गौरव मिश्रा, गजेंद्र साहू, योगेश साहू, सुनील तिवारी, विकास तिवारी, राजानी कुलेश्वर, साहू, राम नारायण साहू, रामकुमार साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ व कांग्रेस कार्यकतत आभार जताया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news