महासमुन्द

बागबाहरा कोविड केयर सेंटर शुरू
20-Apr-2021 8:35 PM
बागबाहरा कोविड केयर सेंटर शुरू

अब गंभीर मरीजों का मुफ्त इलाज हो रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 अप्रैल।
कलेक्टर डोमन सिंह ने  कोविड संक्रमण और अस्पतालों में  बेड की कमी को देखते हुए विकासखंडों में कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्देश जारी किए थे, उसी परिप्रेक्ष्य में विकासखंड नगर बागबाहरा में कोविड केयर यूनिट का संचालन गत दिनों से प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर व कॉन्सेट्रेनटर मशीन की व्यवस्था की गई है। 

बी एम ओ व चिकित्सा विभाग के डॉक्टर और स्टॉफ  ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। इस सेंटर के इसके संचालन के लिए आवश्यक दवाएं, उपकरणों की व्यवस्था के साथ-साथ खाद्य सामग्री, उपयोगी वस्तुओं की व्यवस्था कर ली गई है।

 नगर पालिका के द्वारा पेयजल, सफाई इत्यादि की गई है। एस डी एम बागबाहरा भागवत जायसवाल ने बाताया है कि यह सेंटर अब  संचालन प्रारंभ कर चुका है।
 इसमें विभिन्न विभाग अपना आपसी समन्वय कर मूलभूत व्यवस्था स्थापित किये हुए हैं। यहां मरीजों को आवश्यक पोषण, भोजन, जलपान की व्यवस्था आदिवासी विभाग के अधीक्षक व कर्मचारी के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।

बागबाहरा में जनपद पंचायत ने 3 कंस्ट्रेक्टर मशीन, 2 मॉनिटर, नगर पालिका ने 2 कंस्ट्रेक्टर मशीन, चंद्राकर समाज ने आर ओ मशीन, 1000  आवश्यक दवाइयों का कीट व साहू समाज द्वारा, ऑक्सीजन रिफिलिंग का खर्च जैन व पंजाबी समाज द्वारा, 12 मीडियम सिलेंडर, थोक सब्जी व्यापारियों द्वारा,  नियमित सब्जी दान सहयोग की अतिरिक्त व्यवस्था कर रहे हंै ताकि कोविड सुविधायें मुहैैया हो सके। क्षेत्र के विधायक द्वारिकाधीश यादव भी इस संस्था के संचालन को शुरू करने में विशेष रुचि रख रहे हैं। यह कोविड सेंटर 80 सीटर केंद्र है, जहां लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत दवाइयां, इंजेक्शन व डॉक्टरी परामर्श, भोजन, जलपान दिया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news