कोण्डागांव

कोरोना काल में भी मनरेगा से लोगों को प्राप्त होगा रोजगार
20-Apr-2021 8:36 PM
कोरोना काल में भी मनरेगा से लोगों को प्राप्त होगा रोजगार

कोण्डागांव, 20 अप्रैल। कोराना संकट के क्षण में महात्मा गांधी नरेगा योजनांर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के पंजीकृत श्रमिकों को कोराना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों पर विशेष ध्यान देते हुए शासन द्वारा समय-समय पर जारी सुरक्षा व सावधानी संबंधी मार्गदर्शिकाओं का पालन करते हुए मांग के आधार पर उनके ग्राम के आस-पास ही रोजगार उपलब्ध कराकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किये जाने के निर्देश 20 अप्रैल को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा व सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप के द्वारा दिया गया।

विदित हो कि महात्मा गांधी नरेगा के तहत कार्य करने वाले अकुशल श्रमिकों को इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1 अप्रैल से प्रतिदिन 193 रूपये की दर से मजदूरी भुगतान प्रदाय किया जा रहा है। जिला कोण्डागांव अतंर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में पर्याप्त संख्या में योजनांतर्गत अनुमेय कार्यो के तहत रोजगार मूलक कार्यों की स्वीकृति प्रदाय की गई। जिससे कार्य की मांग किये जाने पर किसी भी परिवार को रोजगार से वंचित ना होना पड़े तथा अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। कलेक्टर व  जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिले में लॉकडाउन प्रभावी होने के स्थिति में भी श्रमिको के द्वारा कार्य की मांग किये जाने पर अवश्य रूप से उन्हें महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया जाना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news