कोण्डागांव

वनमंडल होम आईसोलेटेड मरीजों को उपलब्ध करा रहा है ऑक्सीमीटर
20-Apr-2021 8:57 PM
 वनमंडल होम आईसोलेटेड मरीजों को उपलब्ध करा रहा है ऑक्सीमीटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 अप्रैल। दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल के वनमंडलाधिकारी दक्षिण कोण्डागांव उत्तम कुमार गुप्ता, के निर्देश पर वन विभाग द्वारा सुदूर वनांचलों में रहने वाले समिति सदस्यों व ग्रामीणों को जो कोरोना पॉजिटीव पाये गये हैं व ऑक्सीमीटर क्रय करने में सक्षम नही है। उन्हें रोटेशन बेस पर वन प्रबंधन समिति के माध्यम से ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमित होम आईसोलेशन में रह रहे ग्रामीण परिवार उसका उपयोग कर लाभ प्राप्त कर सके।

ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार अब कोरोना संक्रमितों की निरंतर जांच हेतु आवश्यक ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर उपकरणों के बिना होम आईसोलेशन प्रदान नहीं किया जा रहा है। ऐसे मरीज जिनके पास ये उपकरण नहीं हैं उन्हें तुरंत कोविड केयर सेंटर ले जाया जाता है, क्योंकि इन उपकरणों के बिना कोरोना में आपात स्थितियों का सही आंकलन करना संभव नहीं है। अक्सर अध्ययनों में पाया गया है कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों द्वारा लापरवाही के चलते ऑक्सीजन का स्तर निरंतर गिरने लगता है व ऑक्सीजन स्तर अत्यधिक गिर जाने पर मरीज के उपचार में कठिनाईयां आती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर वनमंडल द्वारा उपकरण खरीदने में असक्षम लोगों की मदद के लिए सराहनीय कदम उठाए हैं। इसके साथ ही वनमंडल द्वारा कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की घर-घर जाकर जांच की जा रही है साथ ही टीकाकरण में भी वन विभाग सराहनीय भूमिका अदा कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news