दन्तेवाड़ा

गर्भवती डीएसपी शिल्पा उतरी सडक़ पर मुख्यमंत्री ने अफसर की निष्ठा को सराहा
20-Apr-2021 9:04 PM
 गर्भवती डीएसपी शिल्पा उतरी सडक़ पर मुख्यमंत्री ने अफसर की निष्ठा को सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल। दंतेवाड़ा जिला में तैनात डीएसपी शिल्पा साहू अपने कर्यव्यबोध के साथ पांच माह के गर्भ होने पर भी फील्ड में तैनात है। शिल्पा कहती हैं कि पुलिस वालों पर जिम्मेदारियों का सवाल होता है, इन्हें खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता है। इन्ही बातों का ख्याल रखते हुए वे कोरोना संक्रमण काल में अपना और अपने अजन्में बच्चे का पूरा ख्याल रख रही हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सन् 2016 में डीएसपी बनी श्रीमती शिल्पा साहू डीआरजी की महिला टीम दंतेश्वरी फाइटर्स को भी लीड करती है। नक्सलगढ दंतेवाड़ा के अंदरूनी इलाके तेलम, टेटम, नीलावाया, गुमियापाल, चिकपाल और मारजुम सहित कई ऐसे इलाके हैं, जहां नक्सल ऑपरेशन पर जाती है।शिल्पा और उनकी पूरी टीम ने माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से लगाए गए आईईडी को भी डिफ्यूज किया है। जिनकी सराहना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर चुके हैं।

कोरोना ने पुलिस का मानवीय रूप सबको दिखाया है।डीएसपी शिल्पा साहू कहती हैं कि संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से लोगों के मन में डर बैठ गया है। बावजूद इसके आज भी ऐसे कई लोग हैं जो बेवजह सडक़ों पर घूमते हैं।आज भी लोगों को मास्क लगाने के लिए कहना पड़ता है, इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए वे खुद ही सडक़ों पर उतरकर मोर्चा संभालती है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा कर्तव्यपरायणता की मिसाल प्रस्तुत की जा रही है। कोरोना काल में कर्तव्यपरायणता की एक ऐसी ही मिसाल दंतेवाड़ा की डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू ने भी प्रस्तुत की है। गर्भवती होने के बावजूद वे सडक़ पर उतर कर ड्यूटी कर रही हैं। कोरोना काल के नियम तोडऩे वालों को वे अपनी टीम के साथ समझाइश दे रही हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर संभाग में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के दौरान डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कर्तव्यपरायणता की अनुकरणीय मिसाल समाज के सामने प्रस्तुत की है।

 

दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने भी श्रीमती शिल्पा साहू की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी एक जुट होकर कोरोना को मात देने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। सारे कोरोना वारियर्स दिन रात मेहनत कर रहे हैं उनके मेहनत को जाया होने न दें। घर में रहें सुरक्षित रहें।

दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि शिल्पा साहू बहुत ही बहुत ही बहादुर महिला अधिकारी है। अंदरुनी क्षेत्र में भी उसने जज्बे के साथ काम किया है। मुझे गर्व है शिल्पा पर। लोगों को उनसे सीख लेनी चाहिए और अपने परिवार और खुद के लिए घर पर ही रहना चाहिए।

डीएसपी शिल्पा के पति श्री देवांश सिंह राठौर भी दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल बचेली क्षेत्र में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं। नवरात्रि पर देवी के शक्ति रूप को नमन-

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news