सरगुजा

रिकॉर्ड 10 दिन में तैयार 20 बिस्तरों का आईसीयू और नकीपुरिया वार्ड का स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऑनलाइन उद्घाटन
20-Apr-2021 9:06 PM
रिकॉर्ड 10 दिन में तैयार 20 बिस्तरों का आईसीयू और नकीपुरिया वार्ड का स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 20 अप्रैल। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नए नकीपुरिया वार्ड और 20 बेड आईसीयू का उद्घाटन स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने ऑनलाइन किया।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते स्वास्थ्य अमले पर दबाव बढ़ा है।डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी नर्सेज पैरामेडिकल स्टाफ पूरे जी जान से मरीजों की सेवा में लगे है।हमारा प्रयास है उन्हें अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन वाले बिस्तर की कमी ना हो,कुछ कमियां हैं उनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।एक साथ विश्व भर में संसाधनों की मांग बढ़ी है ऐसे में कुछ दिक्कतें आ रही हैं।आज से नया 20 बिस्तरों का आईसीयू और 40 बिस्तर वाला नकीपुरिया मेडिकल वार्ड की सुविधा सरगुजा के लोगों को मिलेगी।स्वास्थ्य विभाग ने इसे रिकॉर्ड 10 दिन में तैयार किया है।40 बिस्तरों का नकीपुरिया वार्ड फेस 2 इसी सप्ताह पूर्ण हो जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह देव ने कहा कि चिकित्सकों की कमी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है जल्दी 10 और डॉक्टर मेडिकल कालेज अस्पताल में सेवाएं देंगे। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल को दो हिस्सों में बांट दिया गया है।

पुरानी बिल्डिंग पूरी तरह कोरोना मरीजो के लिए होगी।सडक़ के दूसरी तरफ नए भवन को नॉन कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है।आयुर्वेदिक अस्पताल को 60 बिस्तरों वाले कोविड/नॉन कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा,इसके लिए 10 दिन की समय सीमा तय की गई है।

वर्चुअल कार्यक्रम में औषधीय पादप बोर्ड अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक,श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शफी अहमद,20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर अजय तिर्की,जिला पंचायत सदस्य एवं रेड क्रॉस के अध्यक्ष आदितेश्वर सिंह देव,जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता,प्रदेश महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, मुनेश्वर राजवाड़े,नीति सिंह देव, सैयद अख्तर,आशीष वर्मा, अनुप मेहता, अशफाक अली सहित अन्य शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news