गरियाबंद

नवनिर्मित कोरोना अस्पताल सुविधाहीन - उमेश यादव
21-Apr-2021 5:19 PM
नवनिर्मित कोरोना अस्पताल सुविधाहीन - उमेश यादव

ड्यूटी को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- डॉक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 अप्रैल।
बढ़़ते कोरोना को देखते हुए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 20 बिस्तर वाला कोरोना केयर सेंटर प्रारंभ हुआ और उसके दूसरे ही दिन इलाज के लिए पहुंचे एक शख्स का अस्पताल से जुड़ी औपचारिकता पूरी करते हुए ही दम निकल गया। 

इस पूरे मामले पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 20 बिस्तर कोरोना अस्पताल खुलने को लेकर लोग इसे बिना सोचे, विधायक और उनसे जुड़े लोगों का आभार व्यक्त कर रहे हैं। इस सुविधाहीन अस्पताल की हकीकत पहले और आज दूसरे दिन ही खुल गई। कोविड अस्पताल में जिस डॉक्टर की रात में ड्यूटी लगाई गई थी, वह अस्पताल से गायब था। अस्पताल में गैस सिलेंडर थे ही नहीं। रात में बड़ी उम्मीद से ग्राम जौंदी के एक बुजुर्ग जिनका ऑक्सीजन लेवल 65 हो गया था, उनके परिजन लेकर इस कोविड अस्पताल आये थे। लेकिन कोई सुविधा नहीं होने के कारण लगभग घंटे भर बाद यहाँ से मेकाहारा ले गए। इसी प्रकार मंगलवार दोपहर को ग्राम टीला के एक व्यक्ति को भी उसके परिजन लेकर पहुंचे, लेकिन दुनिया भर की औपचारिकता पूर्ण करते-करते इस सुविधाहीन अस्पताल में ही संबधित व्यक्ति की मौत हो गई। 

बड़ा सवाल यह है कि जिस सरकारी अस्पताल के 3-4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिस अस्पताल में स्टाफ की पहले से कमी होने के बाद भी आधा दर्जन स्टाफ  को उनके राजनीतिक रसूख के चलते रायपुर में उनके घरों के आसपास अटैच कर दिया गया है, जिस अस्पताल में कोरोना मरीज को देखने वाला अनुभवी डॉक्टर मौजूद नहीं है। जिस डॉक्टर की ड्यूटी लगाईं जाती है, वह गायब रहता है, तो भला कोई क्यों न इसे केवल दिखाने भर का कोविड अस्पताल कहे ? 

चिकित्सा अधिकारी एसडी कँवर ने बताया कि नवापारा कोविड सेंटर में बेहतर बनाने के लिए लगातार जुटे हुए हैं। आज ही वहां पर आठ ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई सहित 2 संविदा डॉक्टरों की नियुक्ति की गई। कोविड सेंटर में ड्यूटी को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यहाँ मौजूद डॉक्टरों को गंभीर मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल 80 से नीचे हो, इन कोविड सेंटर में एडमिट न लेने के निर्देश दिये गए हंै। 

ये गंभीर मरीज की श्रेणी में आते है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news